×

NEWZEALAND NZIST SCHOLARSHIP :न्यूजीलैंड में भारतीय छात्रों के लिए 1 करोड़ की स्कॉलरशिप, इस लिंक से करें आवेदन

NEWZEALAND SCHOLARSHIP 2025: NZIST "न्यूजीलैंड मनपोऊ की ते आओ और ते पुकेंगा" न्यूजीलैंड इंस्टिट्यूट ऑफ़ स्किल एंड टेक्नोलॉजी द्वारा 1 करोड़ कि स्कॉलरशिप न्यूजीलैंड में फुल टाइम प्रोग्रम के लिए प्रदान की जाएगी . ये स्कॉलरशिप 2025 से दी जायेगी

Garima Shukla
Written By Garima Shukla
Published on: 16 Sept 2024 7:57 PM IST (Updated on: 16 Sept 2024 11:32 PM IST)
NEWZEALAND NZIST SCHOLARSHIP :न्यूजीलैंड में भारतीय छात्रों के लिए 1 करोड़ की स्कॉलरशिप, इस लिंक से करें आवेदन
X

NEWZEALAND NZIST SCHOLARSHIP: अगर विदेश से पढ़ाई करने का शौक रखते हैं लेकिन बजट इतना नहीं है कि कैंडिडेट्स अपना ये सपना पूरा कर सकें तो परेशान मत होइए I क्योंकि न्यूज़ीलैण्ड में हायर एजुकेशन पूरी करने के लिए इंडियन स्टूडेंट्स को $200,000 यानि 1 करोड़ रूपए से ज्यादा की स्कॉलरशिप प्रदान की जाएगी जिससे उनकी ये ख्वाहिश पूरी हो सकती है I ये छात्रवृत्ति NZIST - न्यूजीलैंड मनपोऊ की ते आओ और ते पुकेंगा न्यूजीलैंड इंस्टिट्यूट ऑफ़ स्किल एंड टेक्नोलॉजी की तरफ से दी जाएगी I इस स्कॉलरशिप के लिए योग्य अभ्यर्थी tepukenga.ac.nz/scholarship/ लिंक के माध्यम से आवेदन कर सकते हैंI

2025 से मिलने लगेगी 1 करोड़ की स्कॉलरशिप

अधिकृत सूचना के अनुसार नयी दिल्ली में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान इस स्कॉलरशिप को लेकर विशेष रूप से चर्चा की गयी I ये छात्रवृति 2025 से लागू होगी और उन स्टूडेंट्स को दी जायेगी जो न्यूजीलैंड में फुल प्रोग्राम के में एडमिशन लेंगे I ये स्कॉलरशिप NZIST और NEP के TIEUP से प्रदान की जाएगी I इस स्कॉलरशिप की धनराशि एक करोड़ रूपए है I

इलेजिबिलिटी के अनुसार होगा सिलेक्शन

इस स्कॉलरशिप के लिए कुछ योग्यता निर्धारित की गयी है अभ्यर्थी क्वालिफिकेशन के आधार पर इसके लिए अप्लाई कर सकते हैं जो स्टूडेंट्स सेलेक्ट होंगे वे न्यूजीलैंड के इंटरनेशनल लेवल पर मान्यता प्राप्त एजुकेशनल इंस्टिट्यूट में एडमिशन लेने योग्य होंगे I

इन प्रोग्राम में लागू होगी स्कॉलरशिप

ये स्कॉलरशिप कुछ निर्धारित प्रोग्राम के अनुसार मिलेगी I जिन कोर्सेज में ये स्कॉलरशिप प्रदान की जाएगी उसमें एप्लाइड हेल्थ साइंस कृषि प्रौद्योगिकी ,आर्किटेक्चर , विटी कल्चर , कंस्ट्रक्शन , कंप्यूटिंग सिस्टम ,डिजिटल टेक्नॉलजी, इंजिनीरिंग , फ़ूड टेक्नोलॉजी, इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी,समुद्री संरक्षण, नर्सिंग, पशु चिकित्सा जैसे प्रोग्राम को शामिल किया गया है I

संस्था की चीफ ने किया इंडियन स्टूडेंट्स का स्वागत

जिन इंटरनेशनल लेवल के स्कूल्स के लिए ये स्कॉलरशिप लागू कि गयी है वो करियर बेस्ड स्किल प्रोग्राम आधारित एजुकेशन प्रोवाइड करते हैं और औद्योगिक समुदायों से संबंधित होते हैं I ते पुकेंगा की चीफ का कहना है कि इस स्कॉलरशिप के माध्यम से हम इंडियन स्टूडेंट्स का न्यूज़ीलैण्ड में शिक्षा लेने के लिए स्वागत करते हैं और उनकी एजुकेशन जर्नी के लिए सपोर्ट करते हैंI



Garima Shukla

Garima Shukla

Content Writer

Next Story