×

NID DAT EXAM 2025: BDES और MDES की करनी है पढ़ाई तो NID DAT EXAM के लिए करें आवेदन, जानें डिटेल

NID DAT EXAM 2025 : NID DAT 2025 एग्जाम के पंजीकरण शुरू हो चुके हैं जो कैंडिडेट्स बीडीज और एमडीज में करियर संवारना चाहते हैं वे अधिकृत वेबसाइट से आवेदन कर सकते हैं

Garima Shukla
Written By Garima Shukla
Published on: 4 Sept 2024 12:23 PM IST (Updated on: 4 Sept 2024 12:45 PM IST)
NID DAT EXAM 2025: BDES और MDES की करनी है पढ़ाई तो NID DAT EXAM के लिए करें आवेदन, जानें डिटेल
X

NID DAT EXAM 2025 :नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ डिजाइन (NID) ने एनआईडी डिजाइन एप्टीट्यूड टेस्ट 2025 (NID DAT 2025) के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है I योग्य अभ्यर्थी अधिकृत वेबसाइट admissions.nid.edu के माध्यम से NID DAT 2025 के लिए आवेदन कर सकते हैं I

NID DAT EXAM क्या है

नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ डिजाइन एप्टीटुड टेस्ट (NID-DAT) एक प्रवेश परीक्षा है, जिसके माधयम से B.Des यानि Bachelor of Design या M.Des यानि Master of Design पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए योग्य अभ्यर्थी का चयन किया जाता है। इस परीक्षा के लिए पंजीकरण
3 सितम्बर से शुरू हो चुके हैं

NID DAT 2025 परीक्षा की महत्वपूर्ण तिथि

एनआईडी डिजाइन एप्टीट्यूड टेस्ट 2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 3 सितंबर से शुरू की गई है। रजिस्टर्ड कैंडिड्ट्स 4 दिसंबर से 9 दिसंतबर 2024 तक आवेदन पत्र में संशोधन कर सकेंगे। NID DAT एडमिट कार्ड 24 दिसंबर को प्रकाशित किया जाएगा I NID DAT 2025 प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन 5 जनवरी को किया जाएगा


कितने चरण में होगी NID DAT 2025 परीक्षा

NID DAT 2025 एंट्रेंस एग्जाम का आयोजन दो चरणों प्रारंभिक परीक्षा और मुख्य परीक्षा में किया जाता है। कैंडिडेट्स को योग्यता हासिल करने के लिए दोनों परीक्षाओं में उत्तीर्ण होना अनिवार्य है।

क्या है NID DAT EXAM 2025 की योग्यता

1-B.Des (Bachelor of Design) के लिए:शैक्षणिक योग्यता
अभ्यर्थी को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10+2 किसी भी स्ट्रीम में उत्तीर्ण पास होना चाहिए।
आयु सीमा: अभ्यर्थी की आयु औसतन 20 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए हालाँकि आरक्षित श्रेणी के अभ्यर्थियों के लिए रियायत का प्रावधान सुनिश्चित है ी
2-।M.Des यानि Master of Design के लिए:शैक्षणिक योग्यता
अभ्यर्थी को किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से B.Des/B.Arch/B.Tech/B.E./BFA या संबंधित क्षेत्र में स्नातक की डिग्री होनी चाहिए।
आयु सीमा: आयु सीमा की कोई स्पष्ट जानकारी नहीं है, लेकिन प्रवेश के समय संबंधित संस्थान की नियमो के अनुसार आयु के तय मापदंड हो सकते हैं। जिनका पालन कैंडिडेट्स को करना होगा

NID DAT 2025 परीक्षा का पैटर्न

NID DAT 2024 परीक्षा में मुख्यतः डिज़ाइन की समझ, रचनात्मक सोच, और विश्लेषणात्मक क्षमता से जुड़े प्रश्न संलग्नित हैं। इस परीक्षा में ऑब्जेक्टिव टाइप (MCQs) और सब्जेक्टिव टाइप प्रश्न शामिल होते हैं। NID DAT परीक्षा की समय अवधि: परीक्षा की समय अवधि आमतौर पर 2 से 3 घंटे निर्धारित होती है।

NID DAT 2025 परीक्षा परिणाम के बाद की प्रक्रिया

परीक्षा के बाद, चयनित अभ्यर्थियों को आगे की काउंसलिंग और सीट आवंटन प्रक्रिया में भाग लेना होगा।यदि आप अधिक विवरण चाहते हैं जैसे कि आवेदन प्रक्रिया, फीस, और अन्य जानकारी, तो संबंधित NID की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अधिक जानकारी ले सकते हैं ।
NID DAT 2025 EXAM: आवेदन शुल्क

1-BDES प्रोग्राम के लिए सामान्य/ सामान्य- ईडब्ल्यूएस/ ओबीसी-एनसीएल को 3,000 रुपये और विलम्ब शुल्क के साथ 4,500 रुपये देने होंगेI वहीं एससी/ एसटी/ सामान्य-पीडब्ल्यूडी/ सामान्य-ईडब्ल्यूएस-पीडब्ल्यूडी/ ओबीसी-एनसीए1,500 रुपये और विलम्ब शुल्क के साथ 2,250 रुपये ,विदेशी स्टूडेंट्स के लिए 5,000 रुपये और विलम्ब शुल्क के साथ 7,500 रुपये का भुगतान करना होगा
2- MDES प्रोग्राम के लिए सामान्य/ सामान्य- ईडब्ल्यूएस/ ओबीसी-एनसीएल 3,000 रुपये और विलम्ब शुल्क के साथ 6,000 रुपये ,एससी/ एसट.एससी/ एसटी/ सामान्य-पीडब्ल्यूडी/ सामान्य-ईडब्ल्यूएस-पीडब्ल्यूडी/ ओबीसी-एनसीएल-पीडब्ल्यूडी 1,500 रुपये और विल्ब शुल्क के साथ 3,000 रुपये देने होंगेI विदेशी स्टूडेंट्स के लिए 5,000 रुपये और विलम्ब शुल्क के साथ 10,000 रुपये भरने होंगे I

Garima Shukla

Garima Shukla

Content Writer

Next Story