×

NIFT 30 मार्च को रिजल्ट करेगा घोषित, जानिए किसके आधार पर होगा सेलक्शन

नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी (NIFT) ने कई अंडरग्रेजुएट (UG) और पोस्ट ग्रेजुएट (PG) कोर्सेज में एडमिशन के लिए 12 फरवरी, 2017 को प्रवेश परीक्षा आयोजित की थी। इंस्टीट्यूट जनरल एबिलिटी टेस्ट (GAT) और क्रिएटिव एबिलिटी टेस्ट (CAT) आयोजित करता है। कैंडिडेट्स को अपने कोर्स के मुताबिक दोनों या दोनों में से किसी एक परीक्षा में बैठना होता है।

priyankajoshi
Published on: 8 March 2017 3:59 PM IST
NIFT 30 मार्च को रिजल्ट करेगा घोषित, जानिए किसके आधार पर होगा सेलक्शन
X

नई दिल्ली : नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी (NIFT) ने कई अंडरग्रेजुएट (UG) और पोस्ट ग्रेजुएट (PG) कोर्सेज में एडमिशन के लिए 12 फरवरी, 2017 को एंट्रेंस एग्जाम आयोजित की गई थी।

इंस्टीट्यूट जनरल एबिलिटी टेस्ट (GAT) और क्रिएटिव एबिलिटी टेस्ट (CAT) आयोजित करता है। कैंडिडेट्स को अपने कोर्स के मुताबिक दोनों या दोनों में से किसी एक परीक्षा में बैठना होता है।

अधिक जानकारी के लिए आगे की स्लाइड्स में देखें...

सेलेक्शन प्रॉसेस

-कोर्स के अनुसार चयन प्रक्रिया भी अलग-अलग होती है।

-अंको के आधार पर चयन आगे के पड़ावों के लिए किया जाता है।

-संस्थान रिजल्ट घोषित होने के बाद सिचुएशन टेस्ट, ग्रुप डिस्कशन और पर्सनल इंटरव्यू लेगा।

अहम तिथियां

फाइनल रिजल्ट अप्रैल या मई 2017 में घोषित होगा।

शॉर्टलिस्ट छात्रों का काउंसलिंग सत्र जून में होगा।

बैचलर ऑफ डिजाइन

-उम्मीदवारों को CAT, GAT और फिर सिचुएशन टेस्ट एग्जाम्स में क्वालिफाई करना होता है। -परीक्षाओं का वेटेज अनुपात होता है - CAT-50%, GAT-30% और सिचुएशन टेस्ट- 20%।

बैचलर ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी

-इस कोर्स में प्रवेश के लिए उम्मीदवारों को केवल GAT परीक्षा में बैठना होता है।

-सेलेक्शन के दौरान 100 फीसदी GAT परीक्षा में प्राप्तांकों के आधार पर ही होता है।

मास्टर ऑफ डिजाइन

-इसके लिए कैंडिडेट्स को CAT, GAT दोंनों परीक्षाएं देनी होती है।

-क्वालिफाई करने वाले उम्मीदवारों को जीडी/पीआई के लिए बुलाया जाता है।

-वेटेज अनुपात इस प्रकार होता है - CAT-40%, GAT-30%, GD/PI-30%।

मास्टर ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी एंड मास्टर ऑफ फैशन मैनेजमेंट

-इस कोर्स में प्रवेश के लिए उम्मीदवारों को केवल GAT परीक्षा में बैठना होता है।

-GAT एग्जाम में मार्क्स के आधार पर कैंडिडेट्स को जीडी/पीआई के लिए बुलाया जाता है।

-वेटेज अनुपात इस प्रकार होता है - GAT-70% और GD/PI-30%।



priyankajoshi

priyankajoshi

इन्होंने पत्रकारीय जीवन की शुरुआत नई दिल्ली में एनडीटीवी से की। इसके अलावा हिंदुस्तान लखनऊ में भी इटर्नशिप किया। वर्तमान में वेब पोर्टल न्यूज़ ट्रैक में दो साल से उप संपादक के पद पर कार्यरत है।

Next Story