×

NIFT exam 2025: NIFT प्रवेश परीक्षा के लिए करें संशोधन , जानें क्या कर सकते हैं परिवर्तन

NIFT EXAM 2025: Nift के लिए आज से संशोधन कर सकते हैं कैंडिडेट्स अधिकृत website के जरूरी लिंक से संशोधन प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं

Garima Shukla
Published on: 10 Jan 2025 12:20 PM IST
NIFT exam 2025: NIFT प्रवेश परीक्षा के लिए करें संशोधन , जानें क्या कर सकते हैं परिवर्तन
X

NIFT Admission 2025: NIFT एंट्रेंस आवेदन पत्र में संशोधन हेतु 10 जनवरी, 2025 से प्रक्रिया संचालित हो रही है। कैंडिडेट्स अधिकृत वेबसाइट exams.nta.ac.in/NIFT/ के माध्यम से आवेदन पत्र में सुधार कर सकते हैं ।

संशोधन करने हेतु जो भी अंतिम तिथि दर्ज की गयी है वो 12 जनवरी, 2025 निर्धारित की गयी है। संशोधन की प्रक्रिया प्रारम्भ हो चुकी है अभ्यर्थी अधिकृत website के माध्यम से सुधार या संशोधन कर सकते हैं ।

इस तरह से करें संशोधन

जो भी कैंडिडेट्स आवेदन करना चाहते हैं वे अधिकृत वेबसाइट, Exams.nta.ac.in/NIFT/ पर विजिट कर सकते हैं । कैंडिडेट्स एनआईएफटी एंट्रेंस टेस्ट फॉर्म 2025 को संशोधन करने के लिए लिंक पर विजिट करें। उसके बाद पंजीकरण संख्या और पासवर्ड की डिटेल दर्ज करके लॉग इन करें। अपनी पसंद के विकल्प को संशोधित करें और सबमिट बटन पर क्लिक करें। अब संशोधित फॉर्म का प्रिंटआउट लें।

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) द्वारा नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी (एनआईएफटी) 2025 के लिए ऑनलाइन के लिए आवेदन 9 जनवरी, 2025 तक एक्सेप्ट हुए थे, आज से आवेदन पत्र में सुधार कर सकेंगे.

ये हैं NIFT के विभिन्न कोर्स

बैचलर ऑफ डिजाइन (बीडेस)-यह 4 वर्षीय पाठ्यक्रम है. इसमें फैशन डिजाइन, टेक्सटाइल डिजाइन, और एक्सेसरीज डिजाइन जैसे विषय शामिल हैं. 2. बैचलर ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी (बीएफटेक): यह 4 वर्षीय पाठ्यक्रम है, जिसमें फैशन टेक्नोलॉजी, टेक्सटाइल साइंस और फैशन मैनेजमेंट जैसे विषय शामिल हैं.

भारत में NIFT की शाखाएं

निफ्ट के पास अब बेंगलुरू, भोपाल, भुवनेश्वर, चेन्नई, दमन, गांधीनगर, हैदराबाद, जोधपुर, कांगड़ा, कन्नूर, कोलकाता, मुंबई, नई दिल्ली, पंचकुला, पटना, रायबरेली, शिलांग और श्रीनगर में 18 पेशेवर रूप से प्रबंधित घरेलू केंद्रों का नेटवर्क है।



Garima Shukla

Garima Shukla

Content Writer

Next Story