×

Nift 2025: Nift क़े लिए 6 जनवरी तक भरे जाएंगे आवेदन पत्र, जानें जरूरी निर्देश

Nift 2025: NIFT क़े लिए आवेदन पत्र भरे जा रहे है कैंडिडेट अधिकृत वेबसाइट से apply कर सकते हैं

Garima Shukla
Published on: 4 Jan 2025 4:37 PM IST
Nift 2025: Nift क़े लिए 6 जनवरी तक भरे जाएंगे आवेदन पत्र, जानें जरूरी निर्देश
X

NIFT 2025: नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी एंट्रेंस टेस्ट (NIFT 2025) द्वारा 06 जनवरी, 2025 तक आवेदन पत्र भरें जाएंगे,जो भी कैंडिडेट इस परीक्षा के लिए इच्छुक और योग्य कैंडिडेट्स हैं वे आधिकारिक वेबसाइट https://www.nift.ac.in/ से आवेदन करना होगा। विलम्ब शुल्क के साथ अभ्यर्थी 7 से 09 जनवरी, 2025 तक परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं। कैंडिडेट्स को 500 रुपये का अतिरिक्त शुल्क देना होगा।

इस दिन होगा आवेदन पत्र में संशोधन

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा एनआईएफटी एंट्रेंस टेस्ट के लिए आवेदन प्रक्रिया पूरी होने क़े बाद 10 जनवरी, 2025 से आवेदन पत्र में संशोधन का अवसर प्रदान किया जाएगा। अभ्यर्थी 12 जनवरी, 2025 तक अपने आवेदन पत्र में सुधार की प्रक्रिया पूरी कर सकेंगे.। परीक्षा क़े लिए शहर सूची और प्रवेश पत्र वेबसाइट पर प्रकाशित की जाएगी। कैंडिडेट्स को परामर्श दिया जाता है कि अन्य संबंधित जानकारी हेतु nta की वेबसाइट पर विजिट करते रहें।

9 फरवरी को होगी एनआईएफटी प्रवेश परीक्षा

परीक्षा 09 फरवरी, 2025 से आयोजित होगी. NIFT देश भर में उपलब्ध है.NIFT क़े माध्यम से कैंडिडेट्स फैशन डिजाइनिंग संस्थानों में यूजी, पीजी और पीएचडी प्रोग्राम में दाखिला लें सकेंगे। प्रश्नपत्र में हिंदी और अग्रेंजी में दो भाषाओ में सवाल पूछे जाएंगे।

द्विभाषीय होंगे प्रश्नपत्र

कैंडिडेट को अपनी भाषा क़े अनुसार परीक्षा में उत्तर देना होगा। हिंदी और अंग्रेजी संस्करण के मध्य यदि किसी भी अस्पष्टता होती है तो अंग्रेजी भाषा को ही अंतिम माना जाएगा। परीक्षा के लिए योग्यता मानदंड, कोर्स , परीक्षा से संबंधित पद्धति क़े लिए एनटीए की अधिकृत वेबसाइट पर विजिट करना चाहिए।

NIFT में एडमिशन के लिए एंट्रेंस एग्ज़ाम पास करना ज़रूरी है. इस एग्ज़ाम में रचनात्मक क्षमता परीक्षण (कैट) और सामान्य योग्यता परीक्षण (जीएटी) शामिल होता है.

लिखित परीक्षा पास करने के बाद, उम्मीदवारों को समूह चर्चा और व्यक्तिगत साक्षात्कार के लिए भी उपस्थित होना पड़ सकता है.

NIFT में फैशन टेक्नोलॉजी, फैशन डिज़ाइन, प्रबंधन, और वस्त्र निर्माण तकनीक से जुड़े कोर्स कराए जाते हैं.

NIFT, केंद्र और राज्य सरकारों को हथकरघा और हस्तशिल्प के क्षेत्र में डिज़ाइन विकसित करने और उनकी स्थिति मज़बूत करने में मदद करता है.

NIFT के छात्रों को वस्त्र उद्योग में हथकरघा उद्योग से जुड़ी ज़रूरी जानकारी और शिक्षा दी जाती है.

NIFT छात्रों की क्षमता को बढ़ाने के लिए छात्र विकास पर ज़ोर देता



Garima Shukla

Garima Shukla

Content Writer

Next Story