×

NIIFT ने बढ़ाई एडमिशन की लास्ट डेट, 25 मई तक भेजें एप्लीकेशन

Newstrack
Published on: 29 Jan 2016 1:47 PM GMT
NIIFT ने बढ़ाई एडमिशन की लास्ट डेट, 25 मई तक भेजें एप्लीकेशन
X

लखनऊ. पंजाब गवर्नमेंट के फैशन टेक्नोलॉजी इंस्टिट्यूट (एनआइआईएफटी) ने अपने यहां एडमिशन की लास्ट डेट बढ़ाकर 25 मई कर दी है। ऐसा देश में हो रहे बोर्ड एग्जाम्स के साथ डेट्स क्लैश होने के चलते किया गया है। इस बात की जानकारी शुक्रवार को इंस्टिट्यूट के डायरेक्टर इंदरजीत सिंह ने लखनऊ में दी।

फैशन, टेक्सटाइल , मैनेजमेंट और टेक्नोलॉजी के फील्ड में करियर बनाने का मौका

इंदरजीत सिंह ने बताया कि नॉर्दर्न इण्डिया इन्सटीच्यूट ऑफ़ फैशन टेक्नोलॉजी (एनआइआईएफटी) फैशन, टेक्सटाइल , मैनेजमेंट और टेक्नोलॉजी के स्टूडेंट्स के करियर को संवारने के साथ उनके कम्युनिकेशन स्किल्स को को बढ़ाने में हर संभव प्रयास करता है। संस्थान का मानना है कि फैशन उद्योग के भविष्य के लिए एक करियर के रूप में फैशन, वस्त्र, मार्केटिंग और टेक्नोलॉजी को आगे बढ़ाने के लिए इस फील्ड में अध्ययनरत छात्रों को रोमांचक तरीके से प्रोत्साहित करने की जरूरत है।

* एनआईआईएफटी की स्थापना मोहाली में 1995 में हुई थी।

* इसकी स्थापना पंजाब सरकार के द्वारा उद्योग एवं वाणिज्य मंत्रालय के तहत की गई थी।

* एनआइआईएफटी, मोहाली ने साल 2008 और 2009 में लुधियाना और जालन्धर में भी दो केन्द्रों की स्थापना की है।

*आउटलुक मैगज़ीन के सर्वे के मुताबिक यह संस्थान आज देश में सातवें स्थान पर है।

एडमिशन की डेट्स

* एडमिशन की लास्ट डेट 25 मई।

* 4 जून को रिजल्ट डिक्लेयर होगा।

* 28-29 जून को पर्सनल इंटरव्यू।

* 30 जून को काउंसलिंग।

Newstrack

Newstrack

Next Story