×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

NIMCET 2024 Counselling: निमसेट काउंसलिंग राउंड 2 सीट आवंटन परिणाम हुआ जारी , 17 जुलाई तक जरूर पूरा करें ये निर्देश

निमसेट 2024 सीट आवंटन परिणाम डाउनलोड करने के लिए, कैंडिट अपने पंजीकरण संख्या और जन्म तिथि का प्रयोग कर सकते हैं।

Garima Shukla
Written By Garima Shukla
Published on: 14 July 2024 11:31 AM IST
NIMCET 2024 Counselling: निमसेट काउंसलिंग राउंड 2 सीट आवंटन परिणाम हुआ जारी , 17 जुलाई तक जरूर पूरा करें ये निर्देश
X

NIMCET Counselling 2024 Round 2: जो कैंडिडेट्स निमसेट के 2nd राउंड की काउंसलिंग का इंतजार कर रहे थे उनके लिए अच्छी खबर है . एनआईटी जमशेदपुर ने 13 JULY 2024 को निमसेट काउंसलिंग के द्वितीय राउंड सीट आवंटन के नतीजे जारी कर दिए हैं । जो अभ्यर्थी इन परिणामो के लिए प्रतीक्षारत थे वे अधिकृत वेबसाइट nimcet.admissions.nic.in के माध्यम से अपना सीट आवंटन स्टेटस देख सकते हैं और डाउनलोड भी कर सकते हैं।

NIMCET 2024 Counselling: 17 जुलाई तक जमा करें प्रवेश शुल्क

जो कैंडिडेट NIMCET 2024 द्वितीय राउंड के लिए शार्ट लिस्ट हुए हैं वे ध्यान दें कि उन्हें 15 से 17 जुलाई तक ऑनलाइन रिपोर्टिंग और आंशिक प्रवेश शुल्क का भुगतान करना अनिवार्य है . सीट आवंटन परिणाम डाउनलोड करने के लिए, कैंडिडेट्स अपने लॉगिन क्रेडेंशियल जैसे रजिस्ट्रशन नम्बर और जन्म तिथि का प्रयोग करना होगा।

NIMCET 2024 Counselling Schedule: अन्य राउंड की जानकारी

कैंडिडेट निमसेट 2024 राउंड 3 और विशेष राउंड की काउंसलिंग क्रम नीचे देख सकते हैं

1-राउंड 2 सीट आवंटन 13 जुलाई से प्रारम्भ
2-ऑनलाइन रिपोर्टिंग और आंशिक प्रवेश शुल्क भुगतान-15 से 17 जुलाई तक करें
3-तीसरे दौर की सीट आवंटन-18 जुलाई से शुरू होगा
4-ऑनलाइन रिपोर्टिंग का तीसरा दौर का समय केवल नए आवंटियों के लिए-19 से 22 जुलाई तक
5-कैंडिडेट्स के लिए रिक्त सीटों की घोषणा 23 जुलाई
6-स्पेशल राउंड काउंसलिंग का समय 24 से 26 जुलाई

NIMCET 2024 Counselling: सीट आवंटन के जरूरी नियम

1-एनआईएमसीईटी NIMCET में उपलब्ध सीटों की कुल संख्या कट-ऑफ लिस्ट को प्रभावित करती है। इसकी सबसे मुख्य वजह ये है कि सामान्य, ओबीसी, एससी और एसटी हर श्रेणी के लिए नियमतः अलग-अलग कटऑफ सुनिश्चित हैं. निर्देशानुसार सामन्यतया देखा गया है कि जो आरक्षित श्रेणी के कैंडिडेट होते हैं उनके लिए कटऑफ सामान्य श्रेणी की अपेक्षा में कम होती है।

2-परीक्षा में उम्मीदवारों का समग्र प्रदर्शन कटऑफ निर्धारित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। यदि उम्मीदवार औसतन अच्छा प्रदर्शन करते हैं, तो कटऑफ अधिक होता है। एससी, एसटी, ओबीसी और पीडब्ल्यूडी जैसी श्रेणियों के लिए आरक्षण नीतियां भी कटऑफ अंकों को प्रभावित करती हैं।

ये था इस वर्ष NIMCET 2024 का परीक्षा कार्यक्रम

NIMCET 2024 परीक्षा 8 जून, 2024 को दोपहर 2 से 4 बजे तक सम्पन्न की गई थी । NIMCET 2024 परीक्षा परिणाम और स्कोरकार्ड 26 जून, 2204 को प्रकशित कर दिया गया था। परीक्षा में शामिल हुए कैंडिडेट्स के लिए प्राधिकरण द्वारा NIMCET 2024 उत्तर कुंजी 11 जून को nimcet.in पर जारी की गयी थी । अभ्यर्थी के लिए प्रश्नो की चुनौती की सुविधा 11 जून से 13 जून, 2024 तक खुली थी।

इन शहरों में आयोजित हुई थी NIMCET 2024 परीक्षा

NIMCET 2024 की परीक्षा इस बार देश के कई शहरों में कंप्यूटर आधारित टेस्ट CBT के रूप में ऑनलाइन सम्पन्न की गई थी। जिन संस्थानों ने इस बार हिस्सा लिया था उनमें NIT अगरतला , NIT इलाहाबाद , NIT भोपाल , NIT जमशेदपुर , NIT कुरुक्षेत्र , NIT रायपुर , NIT सुरथकल , NIT तिरुचिरापल्ली, NIT वारंगल, IIIT भोपाल और NIT पटना केंद्र शामिल हैं।



\
Garima Shukla

Garima Shukla

Content Writer

Next Story