×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

यूपीटीईटी की परीक्षा में 9 लाख से ज्यादा अभ्यर्थी होंगे शामिल

Newstrack
Published on: 29 Jan 2016 7:33 PM IST
यूपीटीईटी की परीक्षा में 9 लाख से ज्यादा अभ्यर्थी होंगे शामिल
X

लखनऊ: मुख्य सचिव आलोक रंजन ने योजना भवन में वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए सभी जिलाधिकारियों और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षकों से रबरू हुए। इस दौरान उन्होंने 2 फरवरी को होने वाली उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (यूपीटीईटी)- 2015 को सुचारू रूप से संपन्न कराने के आदेश दिए।

परीक्षा पर होगी कड़ी नज़र

- मुख्य सचिव ने सभी वरिष्ठ अधिकारियों को मोबाइल फोन पर उपलब्ध रहने और गतिविधियों पर कड़ी नज़र रखने को कहा।

-उनका ज़ोर प्रश्नपत्रों को प्राप्त करने और उत्तर पुस्तिकाओं को तय समय पर भेजने की व्यवस्था सुनिश्चित कराने पर रहा।

- उत्तर पुस्तिकाओं को सुरक्षित पहुंचाने के लिए उन्होंने जिलाधिकारियों को पर्याप्त पुलिस फोर्स उपलब्ध कराने सहित अन्य आवश्यक व्यवस्थाओं का निर्देश दिया।

-शिक्षा विभाग की ओर से तैनात पर्यवेक्षकों को पूरा सहयोग देने को कहा।

1556 परीक्षा केंद्र बनाए गए

- कुल 1156 केंद्रों पर परीक्षा होगी।

- कुल 930168 अभ्यर्थी शामिल होंगे।

-इनमें उच्च प्राथमिक स्तर के 671796 और प्राथमिक स्तर के 258372 अभ्यर्थी होंगे।



\
Newstrack

Newstrack

Next Story