NIOS EXAM 2024: NIOS 10वीं और 12वीं की ऑन डिमांड परीक्षा परिणाम जारी , कर सकते हैं पुनर्मुल्यांकन

NIOS EXAM 2024: NIOS कक्षा-12 ऑन-डिमांड परीक्षा इस वर्ष 23 विषयों के लिए सम्पन्न की गई थी।

Garima Shukla
Written By Garima Shukla
Published on: 14 Sep 2024 7:57 AM GMT (Updated on: 14 Sep 2024 8:01 AM GMT)
NIOS EXAM 2024: NIOS 10वीं और 12वीं की ऑन डिमांड परीक्षा परिणाम जारी , कर सकते हैं पुनर्मुल्यांकन
X

NIOS EXAM 2024: राष्ट्रीय मुक्त विद्यालयी शिक्षा संस्थान (NIOS) द्वारा कक्षा-10 और कक्षा-12 की ऑन डिमांड परीक्षा (ODE) का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया गया है I ये परीक्षा 16 जुलाई से 12 सितंबर तक आयोजित की गई थी। जिन भी अभ्यर्थी ने ये परीक्षा दी थी उनका रिजल्ट NIOS की अधिकृत वेबसाइट पर जारी कर दिया गया है।

NIOS इन विषयों की हुई थी ODE परीक्षा

NIOS कक्षा-12 ऑन-डिमांड परीक्षा इस वर्ष 23 विषयों के लिए सम्पन्न की गई थी। जिसके अंतर्गत भौतिकी, अंग्रेजी, रसायन विज्ञान, गणित, व्यावसायिक अध्ययन, अर्थशास्त्र, राजनीति विज्ञान, संस्कृत, इतिहास, जीव विज्ञान, भूगोल, मनोविज्ञान, चित्रकला, पर्यावरण विज्ञान, लेखा, डेटा प्रविष्टि संचालन, हिंदी, गृह विज्ञान, कंप्यूटर विज्ञान, समाजशास्त्र, जनसंचार, कानून का परिचय, और पुस्तकालय और सूचना विज्ञान विषय शामिल किये गए थे

NIOS ODE पुनर्मूल्यांकन का अवसर

NIOS ODE संबंधित इस वर्ष के परीक्षा परिणाम देखने के लिए कैंडिडेट्स को 12 अंकों के नामांकन संख्या का उपयोग करना होगा। जो भी अभ्यर्थी NIOS ODE रिजल्ट्स से संतुष्ट नहीं हैं, उन्हें परिणामों की पुनर्जांच और पुनर्मूल्यांकन के लिए आवेदन करने का अवसर प्रदान किया जायेगा I इस प्रक्रिया के तहत वे पुनः अपनी उत्तर पुस्तिका के जांच की मांग कर सकते हैं ।

NIOS ODE पुनर्मूल्यांकन शुल्क

जो भी अभ्यर्थी इस ऑन-डिमांड परीक्षा परिणाम की पुनर्जांच या पुनर्मूल्यांकन के लिए आवेदन करना चाहते हैं, उन्हें पंजीकरण शुल्क का भुगतान करना अनिवार्य होगा ।

NIOS ODE परिणाम 2024

स्टूडेंट्स NIOS ODE परिणाम 2024 डाउनलोड करने के लिए कुछ जरूरी स्टेप्स फॉलो कर सकते हैं ।
NIOS ODE की अधिकृत वेबसाइट results.nios.ac.in पर जाएं। उसके बाद एनआईओएस ऑन-डिमांड परीक्षा परिणाम 2024 ऑप्शन पर क्लिक करें। 12 अंकों की पंजीकरण संख्या भरें ।नामांकन संख्या के बाद NIOS का परिणाम स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा । इसके बाद NIOS ODE परिणाम की स्थिति एवं प्राप्त अंकों की पुष्टि करें।

Garima Shukla

Garima Shukla

Content Writer

Next Story