×

NIRF Rankings 2022: जानें क्या है NIRF Ranking? संस्थानों की लिस्ट में इस साल कौन सा संस्थान है नंबर वन

NIRF Rankings 2022: एनआईआरएफ रैंकिंग क्या है? शिक्षा मंत्रालय देश के टॉप रेटेड संस्थान की रैंकिंग कैसे तय करता है।

Network
Newstrack Network
Published on: 2 Sept 2022 5:52 PM IST
nirf ranking 2022 check top nirf ranked colleges in india
X

 NIRF Rankings 2022

NIRF Rankings 2022 : एनआईआरएफ रैंकिंग क्या है? शिक्षा मंत्रालय देश के टॉप रेटेड संस्थान की रैंकिंग कैसे तय करता है। अगर इसमें देश के टॉप शिक्षण संस्थानों की लिस्ट जारी की जाती है, तो यह कैसे तय होता है कि किस यूनिवर्सिटी या कॉलेज को कौन सी रैंक मिलेगी? इस पूरी प्रक्रिया को कार्यान्वित करने के लिए कई मानक निर्धारित किए गए हैं। मानकों के अनुरूप सिद्ध होने पर संस्थानों की रैंकिंग तय होती है आइए विस्तार से जानते हैं पूरी प्रक्रिया के बारे में -

एनआईआरएफ का फुल फॉर्म है- नेशनल इंस्टीट्यूट रैंकिंग फ्रेमवर्क। हर साल केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय (Union Ministry of Education) द्वारा रैंकिंग के आधार पर भारत के शीर्ष विश्वविद्यालयों, कॉलेजों की लिस्ट जारी की जाती है। यह लिस्ट अलग-अलग कैटेगरी और सब्जेक्ट्स के आधार पर भी विभाजित होती है। जैसे- इंजीनियरिंग, मेडिकल, फार्मेसी, लॉ, मैनेजमेंट। एनआईआरएफ रैंकिंग की शुरुआत 2015 में हुई थी। देश में पहली बार यह रैंकिंग 29 सितंबर 2015 को लॉन्च की गई थी। इस साल एनआईआरएफ का यह 7वां संस्करण है।

इस वर्ष कुल 11 कैटेगरी में रैंकिंग

इस वर्ष कुल 11 कैटेगरी के लिए NIRF Ranking जारी की जा रही है जो कि इस प्रकार हैं- ओवरऑल, यूनिवर्सिटी, कॉलेज, इंजीनियरिंग, मैनेजमेंट, फार्मेसी, मेडिकल, आर्किटेक्चर, लॉ, डेंटल और रिसर्च एंड इनोवेशन (ARIIA यानी अटल रैंकिंग ऑफ इंस्टीट्यूशन्स ऑन इनोवेशन अचीवमेंट्स). शुरुआत में सिर्फ 4 कैटेगरी- यूनिवर्सिटी, इंजीनियरिंग, मैनेजमेंट और फार्मेसी की रैंकिंग प्रस्तुत की गई थी। रिसर्च को पहली बार 2021 में जोड़ा गया।

किस कैटेगरी में कितने कॉलेज?

भारत सरकार द्वारा इस लिस्ट में 200 इंजीनियरिंग कॉलेजों को रैंकिंग दी जाती है। जबकि ओवरऑल, यूनिवर्सिटी और कॉलेज की कैटेगरी में 100-100 संस्थानों को एनआईआरएफ रैंकिंग मिलती है। मैनेजमेंट और फार्मेसी में 75-75, मेडिकल और रिसर्च में 50-50, डेंटल में कुल 40, लॉ में 30 और आर्किटेक्चर में कुल 25 संस्थानों को ही रैंकिंग दी जाती है।

अब जानते है कि एनआईआरएफ रैंकिंग कैसे होती है? शिक्षा मंत्रालय किस प्रकार यह तय करता है कि किस संस्थान को कौन सा स्थान पर रखा जाना चाहिए जानते हैं ये पूरी प्रक्रिया-

शिक्षा मंत्रालय के पास अप्लाई करना होता है

संस्थान खुद एनआईआरएफ रैंकिंग के लिए शिक्षा मंत्रालय के पास अप्लाई करते हैं. समय के साथ-साथ यह संख्या में लगातार वृद्धि होती जा रही है। पिछले साल देशभर से कुल 6,272 यूनिवर्सिटी, कॉलेज व इंस्टीट्यूट्स ने इस रैंकिंग के लिए अप्लाई किया था। इनमें से 4,030 यूनीक एप्लीकेशन थे। जिनमें ओवरऑल कैटेगरी के लिए 1,657 संस्थान, इंजीनियरिंग के लिए 1143, मैनेजमेंट के लिए 659, फार्मेसी के लिए 351, लॉ के लिए 120, मेडिकल के लिए 111, आर्किटेक्चर के लइए 78 और जेनरल डिग्री कॉलेज की श्रेणी में 1802 आवेदन आए थे।

मानकों पर परखा जाता है

जो संस्थान आवेदन करते हैं, उन्हें शिक्षा मंत्रालय की टीम द्वारा कुल 5 मुख्य पैरामीटर्स और 16 सब-पैरामीटर्स पर परखा जाता है। अलग-अलग टीम हर संस्थान में जाकर विजिट करती है और तय मानकों के आधार पर उनका मूल्यांकन करती है। इसके बाद उस संस्थान को मूल्यांकन के आधार पर स्कोर दिया जाता है. इस स्कोर के आधार पर ही संस्थान की रैंकिंग निर्धारित होती है।

जानें क्या हैं वो पैरामीटर?

टीचिंग, लर्निंग और रिसोर्स (TLR)- इसके अंतर्गत 4 सब पैरामीटर होते हैं। पहला- स्टूडेंट्स की संख्या जिसमें पीएचडी वाले स्टूडेंट भी शामिल होते हैं। दूसरा- फैकल्टी और स्टूडेंट्स की संख्या का अनुपात, जिसमें परमानेंट फैकल्टी पर जोर होता है। तीसरा- पीएचडी और अनुभव वाले शिक्षक। चौथा- आर्थिक रिसोर्स क्या, कितना है और उनका उपयोग किस तरह किया जा रहा है।

रिसर्च एंड प्रोफेशनल प्रैक्टिस (RP)- इसमें भी चार सब-पैरामीटर्स आते हैं। पहला- कितने जर्नल या शोध प्रकाशित हुए। दूसरा- उन प्रकाशित रिसर्च वर्क की गुणवत्ता कैसी है। तीसरा-कितने IPR और पेटेंट हुए हैं। कितने प्रकाशित हुए और कितने ग्रांट हुए। चौथा- प्रोफेशनल प्रैक्टिस और प्रोजेक्ट्स के फुटप्रिंट्स।

ग्रेजुएशन आउटकम (GO)- इसके तहत दो सब-पैरामीटर्स पर मूल्यांकन किया जाता है। पहला- यूनिवर्सिटी एग्जाम्स। दूसरा- संस्थान से पास होने वाले पीएचडी स्टूडेंट्स की संख्या।

आउटरीच और इन्क्लूसिविटी (OI) - इसके अतंर्गत 5 सब-पैरामीटर हैं। पहला- दूसरे राज्यों और देशों से आने वाले स्टूडेंट्स की संख्या/ प्रतिशत। दूसरा- संस्थान में महिलाओं/ छात्राओं की संख्या। तीसरा- आर्थिक और सामाजिक रूप से पिछड़े विद्यार्थियों की संख्या। चौथा- दिव्यांग स्टूडेंट्स के लिए संस्थान में उपबल्ध सुविधाएं। पांचवां- संस्थान के बारे में स्टूडेंट्स और अन्य स्टेकहोल्डर्स के बीच राय/ अवधारणा।

पीयर परसेप्शन- इसमें सिर्फ शैक्षणिक सहयोगियों और नियोक्ताओं के बीच संस्थान को लेकर विचार या अवधारणा की जांच की जाती है।

ऐसे ही कई पैमानों को आमतौर पर इन पांच भागों में बांटकर रैंकिंग तैयार की जाती है।

NIRF रैंकिंग 2022 किस-किस कैटेगरी में है?

NIRF इंडिया रैंकिंग को ओवरऑल इंस्टीट्यूट और यूनिवर्सिटी मिलाकर 11 कैटेगरी में दिया जाता है। हर कैटेगरी में टॉप 100 इंस्टीट्यूट की लिस्ट होती है।

NIRF इंडिया रैंकिंग 2022 में हर कैटेगरी के टॉप 10 कॉलेज

इंडिया रैंकिंग 2022 : ओवरऑल

आईआईटी, मद्रास

इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ़ साइंस, बेंगलुरू

आईआईटी, बॉम्बे

आईआईटी, नई दिल्ली

आईआईटी, कानपुर

आईआईटी, खड़गपुर

आईआईटी, रूड़की

आईआईटी, गुवाहाटी

एम्स, दिल्ली

जेएनयू, नई दिल्ली

इंडिया रैंकिंग 2022: यूनिवर्सिटी

इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ़ साइंस, बेंगलुरू

जेएनयू, नई दिल्ली

जामिया मिलिया इस्लामिया, नई दिल्ली

जादवपुर विश्वविद्यालय, कोलकाता

अमृता विश्व विद्यापीठम, कोयम्बटूर

बीएचयू, वाराणसी

मणिपाल एकेडमी ऑफ़ हायर एजुकेशन, मणिपाल (कर्नाटक)

कलकत्ता यूनिवर्सिटी, कोलकाता

वेल्लोर इंस्टीट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी, वेल्लोर (तमिलनाडु)

हैदराबाद यूनिवर्सिटी, हैदराबाद

इंडिया रैंकिंग 2022: कॉलेज

मिरांडा हाउस, नई दिल्ली

हिंदू कॉलेज, नई दिल्ली

प्रेसिडेंसी कॉलेज, चेन्नई

लोयोला कॉलेज, चेन्नई

लेडी श्री राम कॉलेज फॉर वीमन, नई दिल्ली

पीएसजीआर कृष्णम्माल कॉलेज फॉर वीमन, कोयम्बटूर

आत्माराम सनातन धर्म कॉलेज, नई दिल्ली

सेंट जेवियर कॉलेज, कोलकाता

रामकृष्ण मिशन विद्यामंदिर, हावड़ा

किरोड़ी मल कॉलेज, नई दिल्ली

इंडिया रैंकिंग 2022 : रिसर्च इंस्टीट्यूशंस

इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ़ साइंस, बेंगलुरू

आईआईटी, मद्रास

आईआईटी, दिल्ली

आईआईटी, बॉम्बे

आईआईटी, खड़गपुर

आईआईटी, कानपुर

टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ़ फंडामेंटल रिसर्च, मुंबई

आईआईटी, रूड़की

एम्स, दिल्ली

वेल्लोर इंस्टीट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी, वेल्लोर

इंडिया रैंकिंग 2022: इंजीनियरिंग

आईआईटी, मद्रास

आईआईटी, दिल्ली

आईआईटी, बॉम्बे

आईआईटी, कानपुर

आईआईटी, खड़गपुर

आईआईटी, रूड़की

आईआईटी, गुवाहाटी

एनआईटी, तिरुचिरापल्ली

आईआईटी, हैदराबाद

एनआईटी कर्नाटक, सूरथकल

इंडिया रैंकिंग 2022: मैनेजमेंट

आईआईएम, अहमदाबाद

आईआईएम, बेंगलुरू

आईआईएम, कलकत्ता

आईआईटी, दिल्ली

आईआईएम, कोझिकोड

आईआईएम,लखनऊ

आईआईएम, इंदौर

एक्सएलआरआई- जेवियर स्कूल ऑफ़ मैनेजमेंट, जमशेदपुर

नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ़ इंडस्ट्रियल इंजीनियरिंग, मुंबई

आईआईटी, मद्रास

इंडिया रैंकिंग 2022: फार्मेसी

जामिया हमदर्द, नई दिल्ली

नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ़ फार्मास्यूटिकल एजुकेशन एंड रिसर्च, हैदराबाद

पंजाब यूनिवर्सिटी, चंडीगढ़

नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ़ फार्मास्यूटिकल एजुकेशन एंड रिसर्च, मोहाली (पंजाब)

बिरला इंस्टीट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी एंड साइंस, पिलानी (राजस्थान)

जेएसएस कॉलेज ऑफ़ फार्मेसी, ऊटी (तमिलनाडु)

इंस्टीट्यूट ऑफ़ केमिकल टेक्नोलॉजी, मुंबई

जेएसएस कॉलेज ऑफ़ फार्मेसी, मैसूरू

मणिपाल कॉलेज ऑफ़ फार्मास्यूटिकल साइंसेज, उडुपि (कर्नाटक)

नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ़ फार्मास्यूटिकल एजुकेशन एंड रिसर्च अहमदाबाद, गांधीनगर (गुजरात)

इंडिया रैंकिंग 2022: मेडिकल

एम्स दिल्ली, नई दिल्ली

पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ़ मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च, चंडीगढ़

क्रिश्चियन मेडिकल कॉलेज, वेल्लोर

नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ़ मेंटल हेल्थ एंड न्यूरो साइंसेज, बेंगलुरू

बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी, वाराणसी

जवाहरलाल इंस्टीट्यूट ऑफ़ पोस्ट ग्रेजुएट मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च, पुदुचेरी

संजय गांधी पोस्टग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ़ मेडिकल साइंसेज, लखनऊ

अमृता विश्व विद्यापीठम, कोयम्बटूर

श्री चित्रा तिरुनाल इंस्टीट्यूट ऑफ़ मेडिकल साइंसेज एंड टेक्नोलॉजी, तिरुवनंतपुरम

कस्तूरबा मेडिकल कॉलेज, मणिपाल

इंडिया रैंकिंग 2022: डेंटल

सविता इंस्टीट्यूट ऑफ़ मेडिकल एंड टेक्निकल साइंसेज, चेन्नई

मणिपाल कॉलेज ऑफ़ डेंटल साइंसेज, उडुपि (कर्नाटक)

डॉ. डीवाई पाटिल विद्यापीठ, पुणे

मौलाना आज़ाद इंस्टीट्यूट ऑफ़ डेंटल साइंसेज, दिल्ली

किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी, लखनऊ

ए.बी. शेट्टी मेमोरियल इंस्टीट्यूट ऑफ़ डेंटल साइंसेज, मैंगलुरु (कर्नाटक)

मणिपाल कॉलेज ऑफ़ डेंटल साइंसेज, मैंगलौर

एसआरएम डेंटल कॉलेज, चेन्नई

गवर्नमेंट डेंटल कॉलेज, नागपुर

शिक्षा 'ओ' अनुसंधान, भुवनेश्वर

इंडिया रैंकिंग 2022: लॉ

नेशनल लॉ स्कूल ऑफ़ इंडिया यूनिवर्सिटी, बेगंलुरू

नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी, नई दिल्ली

सिम्बायोसिस लॉ स्कूल, पुणे

नालसार यूनिवर्सिटी ऑफ़ लॉ, हैदराबाद

द वेस्ट बंगाल नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ़ जुरिडिशियल साइंसेज, कोलकाता

आईआईटी, खड़गपुर

जामिया मिलिया इस्लामिया, नई दिल्ली

गुजरात नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी, गांधीनगर

शिक्षा 'ओ' अनुसंधान, भुवनेश्वर

नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी, जोधपुर

इंडिया रैंकिंग 2022: आर्किटेक्चर

आईआईटी, रूड़की

आईआईटी, कोझीकोड

आईआईटी, खड़गपुर

स्कूल ऑफ प्लानिंग एंड आर्किटेक्चर, नई दिल्ली

एनआईटी, तिरुचेरापल्ली

इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ़ इंजीनियरिंग साइंस एंड टेक्नोलॉजी, हावड़ा

स्कूल ऑफ प्लानिंग एंड आर्किटेक्चर, विजयवाड़ा

विश्वेश्वरैया नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी, नागपुर

जामिया मिलिया इस्लामिया, नई दिल्ली

स्कूल ऑफ़ प्लानिंग एंड आर्किटेक्चर, भोपाल



aman

aman

Content Writer

अमन कुमार - बिहार से हूं। दिल्ली में पत्रकारिता की पढ़ाई और आकशवाणी से शुरू हुआ सफर जारी है। राजनीति, अर्थव्यवस्था और कोर्ट की ख़बरों में बेहद रुचि। दिल्ली के रास्ते लखनऊ में कदम आज भी बढ़ रहे। बिहार, यूपी, दिल्ली, हरियाणा सहित कई राज्यों के लिए डेस्क का अनुभव। प्रिंट, रेडियो, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया चारों प्लेटफॉर्म पर काम। फिल्म और फीचर लेखन के साथ फोटोग्राफी का शौक।

Next Story