×

NIRF Rankings 2022 में UP के संस्थानों का प्रदर्शन गिरा, IIT कानपुर और BHU की साख बरकरार

नेशनल इंस्टिट्यूट रैंकिंग फ्रेमवर्क (NIRF) ने देश भर के सर्वश्रेष्ठ संस्थानों और विश्वविद्यालयों के रैंकिंग जारी की। रैंकिंग में यूपी के संस्थानों के प्रदर्शन में गिरावट दर्ज हुई।

aman
Written By aman
Published on: 15 July 2022 6:36 PM IST
nirf ranking 2022 up institutes performance iit kanpur bhu kgmu sgpgi top colleges and universities
X

NIRF Rankings 2022 In UP 

NIRF Rankings 2022 In UP : नेशनल इंस्टीट्यूट रैंकिंग फ्रेमवर्क (National Institute Ranking Framework) या एनआईआरएफ (NIRF) ने आज (15 जुलाई 2022) को देश भर के कॉलेज और यूनिवर्सिटी की रैंकिंग (NIRF Top Colleges and Universities 2022) जारी की। केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान (Union Education Minister Dharmendra Pradhan) ने शुक्रवार को एनआईआरएफ रैंकिंग (NIRF Rankings 2022) जारी की।

नेशनल इंस्टिट्यूट रैंकिंग फ्रेमवर्क (NIRF) रैंकिंग में देशभर के विभिन्न राज्यों के कई शिक्षण संस्थानों ने जहां अच्छी रैंकिंग हासिल की। वहीं, इस लिस्ट में उत्तर प्रदेश के संस्थानों का प्रदर्शन फीका रहा। बीते साल की तुलना में यूपी के संस्थानों की रैंकिंग में गिरावट दर्ज देखी गई। राजधानी लखनऊ (Lucknow) के दो बड़े चिकित्सा संस्थानों (Medical Institutions) की बात करें तो इनमें भी पिछले साल की तुलना में गिरावट दर्ज की गई।

10 श्रेणियों में हुई रैंकिंग की घोषणा

केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान (Union Minister Dharmendra Pradhan) ने आज औपचारिक तौर पर एक कार्यक्रम में 'NIRF 2022 रैंकिंग लिस्ट जारी। आपको बता दें कि रैंकिंग की घोषणा 10 श्रेणियों में की गई है। इनमें - इंजीनियरिंग (Engineering), मेडिकल (Medical), मैनेजमेंट (Management), फार्मेसी (Pharmacy), कॉलेज (College), आर्किटेक्‍चर (Architecture), लॉ (law), डेंटल (Dental), रिसर्च (Research) और ओवरऑल (overall) है।

UP के इन संस्थानों का दबदबा

नेशनल इंस्टिट्यूट रैंकिंग फ्रेमवर्क (NIRF) की रैंकिंग लिस्ट में जिन संस्थानों का दबदबा रहा, उनमें IIT कानपुर (IIT Kanpur), आईआईएम लखनऊ (IIM Lucknow), काशी हिन्दू विश्वविद्यालय (BHU), अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (AMU) सहित कुछ निजी संस्थान शामिल हैं।


NIRF 2022 रैंकिंग में IIT कानपुर टॉप 10 में

एनआईआरएफ 2022 रैंकिंग में एक बार फिर आईआईटी कानपुर (IIT Kanpur) ने प्रदेश का नाम गौरवान्वित किया है। IIT कानपुर ने ओवरऑल रैंकिंग (overall ranking) में 5वां स्थान हासिल करने के अलावा इंजीनियरिंग कॉलेजों की लिस्ट में भी टॉप 10 में स्थान बनाया है। इसके अलावा, मैनेजमेंट संस्थानों (Management Institutes) की सूची में भी आईआईटी कानपुर ने 20वां रैंक हासिल किया है।


SGPGI और KGMU की रैंकिंग गिरी, BHU चढ़ा

यूपी की राजधानी का प्रसिद्ध संजय गांधी पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट यानी SGPGI की रैंकिंग में पिछले साल की तुलना में गिरावट दर्ज की गयी है। SGPGI ने पिछले साल जहां 5वीं रैंक हासिल की थी, वहीं इस बार गिरावट के बाद इसकी रैंकिंग 7वीं रही। इसके अलावा, सूबे के सबसे बड़े मेडिकल यूनिवर्सिटी 'किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी' (KGMU) की रैंकिंग भी पिछले साल की 9वीं रैंक से गिरकर 11 पर पहुंच गई है। हालांकि, BHU की रैंकिंग में अच्छा प्रदर्शन देखने को मिला है। BHU ने बेहतर परफॉर्मेंस के साथ 7वीं रैंक से छलांग मारकर 5वीं रैंक हासिल की है।

डेंटल श्रेणी में KGMU पिछले साल वाले रैंक पर ही

वहीं, डेंटल श्रेणी में केजीएमयू (KGMU) की रैंकिंग पिछले साल की तरह इस बार भी 5वीं ही रही। मतलब, इस श्रेणी में KGMU इस बार भी पिछले साल वाले स्थान पर ही काबिज रहा। इसके अलावा टॉप 20 में प्रदेश का कोई अन्य संस्थान जगह नहीं बना पाया।


BHU ने लहराया परचम

वाराणसी स्थित बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय (BHU) ने भी NIRF 2022 में बीते साल से बेहतर परफॉर्म किया है। BHU मेडिकल ने टॉप रैंकिंग में 5वां स्थान हासिल किया है। इसके अलावा, ओवरऑल रैंकिंग (overall ranking) में भी BHU ने 11वां स्थान हासिल किया। इसके अलावा रिसर्च कैटेगरी में भी BHU ने 15वीं रैंक हासिल की। लॉ (LAW) यानी विधि की श्रेणी में भी BHU ने 20वीं रैंक हासिल की है।


BBAU की रैंकिंग सुधरी

बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय, लखनऊ (Babasaheb Bhimrao Ambedkar University) या BBAU ने NIRF 2022 रैंकिंग में पिछले साल की तुलना में 10 पायदान की बढ़त दर्ज हुई है। BBAU ने इस बार 55वीं रैंक हासिल की है। यूनिवर्सिटी कैटेगरी में बीबीएयू को 55वां रैंक हासिल हुआ है। जबकि, ओवरआल कैटेगरी में विवि को 78वां स्थान प्राप्त हुआ है। इसके साथ ही, विवि के प्रबंधन विभाग को मैनेजमेंट श्रेणी में 87 वां स्थान प्राप्त हुआ है।



aman

aman

Content Writer

अमन कुमार - बिहार से हूं। दिल्ली में पत्रकारिता की पढ़ाई और आकशवाणी से शुरू हुआ सफर जारी है। राजनीति, अर्थव्यवस्था और कोर्ट की ख़बरों में बेहद रुचि। दिल्ली के रास्ते लखनऊ में कदम आज भी बढ़ रहे। बिहार, यूपी, दिल्ली, हरियाणा सहित कई राज्यों के लिए डेस्क का अनुभव। प्रिंट, रेडियो, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया चारों प्लेटफॉर्म पर काम। फिल्म और फीचर लेखन के साथ फोटोग्राफी का शौक।

Next Story