NIRF RANKING 2024: ये है NIRF RANKING 2024,देखिये कौन सी यूनिवर्सिटी और कौन सा कॉलेज है देश में नंबर 1

IISC बेंगलुरु विश्वविद्यालय और IIT मद्रास ने ऑल ओवर रैंकिंग ने प्राप्त किया पहला स्थान हासिल किया है वहीं टेक्निकल मैनेजमेंट रिसर्च रैंकिंग में भारत के कई विश्वप्रसिद्ध संस्थान शामिल हैं स्थान

Garima Shukla
Written By Garima Shukla
Published on: 12 Aug 2024 11:06 AM GMT (Updated on: 12 Aug 2024 12:31 PM GMT)
NIRF RANKING 2024: ये है NIRF RANKING 2024,देखिये  कौन सी यूनिवर्सिटी और कौन सा कॉलेज है देश में नंबर 1
X

NIRF RANKING 2024: भारतीय विज्ञान संस्थान (IISc) बेंगलुरू एक बार फिर देश का सर्वश्रेष्ठ विश्वविद्यालय बन गया है। देश भर के उच्च शिक्षा संस्थानों की केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय द्वारा हर वर्ष जारी की जाने वाली नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ रैंकिंग फ्रेमवर्क (NIRF) रैंकिंग के इस वर्ष जारी 9वें संस्करण में IISc बेंगलूरू को एक बार फिर से पहली रैंक हासिल की वहीं इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी रैंकिंग में मद्रास को पहला ,ओवर ऑल कैटेगरी रैंकिंग में मद्रास को पहला , रिसर्च इंस्टिट्यूट में IISC बेंगलुरु को पहला स्थान ,टॉप मैनेजमेंट में IIM अहमदाबाद को पहला स्थान, लॉ कॉलेज में नेशनल लॉ स्कूल ऑफ इंडिया यूनिवर्सिटी, बेंगलुरु ने पहला स्थान एवं इंडिया के टॉप कॉलेज की लिस्ट में हिन्दू कॉलेज नई दिल्ली ने NIRF रैंकिंग में जगह बनाई है ।

आइये देखते हैं कटैगरी के अनुसार NIRF 2024 TOP TEN रैंकिंग

NIRF Ranking 2024 Live: ये हैं देश के टॉप 10 इंजीनियरिंग कॉलेज

IIT मद्रास
IIT दिल्ली
IIT बॉम्बे
IIT कानपुर
IIT खरगपुर
IIT रुड़की
IIT गुवाहाटी
IIT हैदराबाद
NIT तिरूचिराप्पल्ली
IIT-BHU वाराणसी

NIRF Ranking 2024 : ये हैं देश के टॉप 10 कॉलेज

हिन्दू कॉलेज नई दिल्ली
मिरांडा हाउस , दिल्ली
St. स्टेफेन कॉलेज , दिल्ली
राम कृष्णा मिशन विवेकानंद सेंटेनरी कॉलेज कोलकाता
आत्मा राम सनातन धर्म कॉलेज , दिल्ली
सेंट. ज़ेवियर कॉलेज , कोलकाता
PSGR कृष्णम्माल कॉलेज फॉर वीमेन , कोयंबटूर
लोयोला कॉलेज , चेन्नई
किरोड़ी मल कॉलेज दिल्ली
लेडी श्री राम कॉलेज फॉर वीमेन , दिल्ली

NIRF Ranking 2024 : ये हैं देश के टॉप 10 इंस्टीटूट्स इन ओवरआल कैटेगरी

IIT मद्रास
IISc बेंगलुरु
IIT बॉम्बे
IIT दिल्ली
IIT कानपुर
IIT खरगपुर
AIIMS, नई दिल्ली
IIT रुड़की
IIT गुवाहाटी
JNU, New Delhi

NIRF University Ranking 2024: ये हैं देश के टॉप 10 विश्वविद्यालय

IISc बेंगलुरू
JNU दिल्ली
जामिया मिल्लिया इस्लामिया दिल्ली
मनिपाल एकेडमी ऑफ हायर एजुकेशन, मनिपाल
BHU वाराणसी
DU दिल्ली

NIRF Ranking 2024 : ये हैं देश के टॉप 5 रिसर्च इंस्टीटूट्स

IISc, बेंगलुरु
IIT मद्रास
IIT दिल्ली
IIT बॉम्बे
IIT खड़गपुर

NIRF Ranking 2024 ये हैं देश के टॉप 5 आर्किटेक्चर एंड प्लानिंग इंस्टीटूट्स

IIT रुड़की
IIT खड़गपुर
NIT कालीकट
IIEST, शिबपुर
स्कूल ऑफ़ प्लानिंग एंड आर्किटेक्चर , नई दिल्ली

NIRF RANKING 2024 : ये हैं देश के टॉप 10 मैनेजमेंट कॉलेज

IIM अहमदाबाद
IIM बैंगलोर
IIM कोझिकोड
IIT दिल्ली
IIM कलकत्ता
IIM मुंबई
IIM लखनऊ
IIM इंदौर
XLRI, जमशेदपुर
IIT बॉम्बे

NIRF Ranking 2024 ये हैं देश के टॉप 5 लॉ यूनिवर्सिटी

नेशनल लॉ स्कूल ऑफ इंडिया यूनिवर्सिटी, बेंगलुरु
राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय, दिल्ली
नालसार यूनिवर्सिटी ऑफ लॉ, हैदराबाद
पश्चिम बंगाल राष्ट्रीय विधि विज्ञान विश्वविद्यालय, कोलकाता
सिम्बायोसिस लॉ स्कूल, पुणे

NIRF Ranking 2024 ये हैं देश के टॉप 5 कृषि और संबद्ध सेक्टर इंस्टीट्यूट

इंडियन एग्रीकल्चरल रिसर्च इंस्टीट्यूट
नेशनल डेयरी रिसर्च इंस्टीट्यूट
पंजाब एग्रीकल्चरल यूनिवर्सिटी
बीएचयू
तमिलनाडु एग्रीकल्चरल यूनिवर्सिटी

Garima Shukla

Garima Shukla

Content Writer

Next Story