NIRF 2024: NIRF 2024 रैंकिंग हुई जारी , उत्तर प्रदेश के IIM लखनऊ, IIT कानपुर और BHU ने NIRF रैंकिंग TOP TEN में बनाई जगह

NIRF 2024 रैंकिंग हुई जारी , उत्तर प्रदेश के IIM लखनऊ, IIT कानपुर और BHU ने हसिल किया रैंकिंग में TOP TEN स्थान हासिल किया है

Garima Shukla
Written By Garima Shukla
Published on: 12 Aug 2024 10:38 AM GMT (Updated on: 12 Aug 2024 12:41 PM GMT)
NIRF 2024: NIRF 2024 रैंकिंग हुई जारी , उत्तर प्रदेश के IIM लखनऊ, IIT कानपुर और BHU ने NIRF रैंकिंग TOP TEN में बनाई जगह
X

NIRF RANKING 2024 UP INSTITUTES : शिक्षा मंत्रालय (MoE) आज यानी 12 अगस्त को दोपहर 3 बजे से 9 th नेशनल इंस्टीट्यूशनल रैंकिंग फ्रेमवर्क 2024 ki रैंकिंग घोषित कर दी गयी है I ये रैंकिंग देश के टॉप विश्वविद्यालय, कॉलेज, इंजीनियरिंग, प्रबंधन, फार्मेसी, लॉ, चिकित्सा, वास्तुकला, दंत चिकित्सा, नवाचार, कृषि एवं संबद्ध क्षेत्र और अनुसंधान संस्थान के लिए की जा रही हैI NIRF 2024 रैंकिंग में जहां देश के तमाम इंस्टीटूट्स ने जगह बनाई वहीं उत्तर प्रदेश के कई विश्वप्रसिद्ध संस्थान भी रैंकिंग में स्थान हासिल कर पाने में कामयाब रहेI उत्तर प्रदेश के IIM लखनऊ, IIT कानपुर और BHU ने NIRF रैंकिंग में TOP TEN में जगह बनाई हैI

NIRF RANKING 2024:

उत्तर प्रदेश के जिन संस्थानों ने NIRF रैंकिंग में बाजी मारी है, उनमें सबसे ज्यादा IIT कानपुर तीन कैटेगरी में चौथा स्थान हसिल किया है
1-इनोवेशन यूनिवर्सिटी में उत्तर प्रदेश की इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी IIT कानपुर चौथे नंबर पर हैI
2-ऑल ओवर कैटेगरी और इंजिनीयरिंग टॉप इंस्टीटूट्स में उत्तर प्रदेश के इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी IIT कानपुर ने चौथा स्थान प्राप्त किया हैI
3-टॉप मैनेजमेंट इंस्टीटूट्स में IIM LUCKNOW 7 वे स्थान पर हैI
4-टॉप टेन यूनिवर्सिटी में UTTAR प्रदेश का बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय BHU 5 नंबर पर हैI
5-मेडिकल यूनिवर्सिटी की रैंकिंग में लखनऊ का किंग जॉर्ज मेडिकल कॉलेज ने स्थान हासिल किया है I
6-भारत के टॉप 5 कृषि और संबद्ध सेक्टर इंस्टीट्यूट में बनारस हिन्दू यूनिवर्सिटी BHU ने चौथी रैंक हासिल की है


Garima Shukla

Garima Shukla

Content Writer

Next Story