×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

BBAU: बिना आई-कार्ड के छात्रों को NO ENTRY, उपद्रव करने वालों पर प्रतिबंध

बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर यूनिवर्सिटी (BBAU) में अब बिना आई-कार्ड के स्टूडेंट्स की एंट्री बैन कर दी गई है। बीबीएयू द्वारा इस संबंध में शनिवार (23 अप्रैल) को एक आदेश जारी किया गया है। इसमें कहा गया है कि यूनिवर्सिटी के सभी गेट पर अब आई-कार्ड देखकर ही छात्रों को अंदर आने की अनुमति मिलेगी। जिन स्टूडेंट्स के पास आई-कार्ड नहीं है उन्हें प्रॉक्टर कार्यालय से प्रोविजनल आई-कार्ड जारी होगा। विजिटर के लिए पास जारी किया जाएगा।

priyankajoshi
Published on: 23 April 2017 2:53 PM IST
BBAU: बिना आई-कार्ड के छात्रों को NO ENTRY, उपद्रव करने वालों पर प्रतिबंध
X

लखनऊ : बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर यूनिवर्सिटी (BBAU) में अब बिना आई-कार्ड के स्टूडेंट्स की एंट्री बैन कर दी गई है। बीबीएयू द्वारा इस संबंध में शनिवार (23 अप्रैल) को एक आदेश जारी किया गया है। इसमें कहा गया है कि यूनिवर्सिटी के सभी गेट पर अब आई-कार्ड देखकर ही छात्रों को अंदर आने की अनुमति मिलेगी। जिन स्टूडेंट्स के पास आई-कार्ड नहीं है उन्हें प्रॉक्टर कार्यालय से प्रोविजनल आई-कार्ड जारी होगा। विजिटर के लिए पास जारी किया जाएगा।

हंगामे के बाद जारी हुए आदेश

-यूनिवर्सिटी में छात्रों की आरे से आए दिन हंगामा हो रहा था।

-हाल में कुछ दिन पहले भी यूनिवर्सिटी में जिन छात्रों का प्रवेश प्रतिबंधित है, उन्होंने कैंपस में आकर उत्पात मचाया था।

-बीबीएयू ने यह व्यवस्था इसी तरह की घटनाओं को रोकने के लिए की है।

-जिससे कैंपस में बाहरी स्टूडेंट्स की एंट्री हर तरह से प्रतिबंधित हो जाए।

गार्ड्स को भेजें जाएंगे निष्कासितों के प्रोफाइल

-बीबीएयू में जो स्टूडेंट्स निष्कासित या निलंबित हुए है, उनके प्रोफाइल सभी गेट के गार्डों को जारी किए जाएंगे।

-इस तरह के छात्रों के पास आई-कार्ड पहले से होने पर, वह कैंपस में एंट्री कर सकते हैं।

-ऐसे में इनके प्रोफाइल फोटो सहित गार्ड्स के पास होंगे।

- गार्ड्स ऐसे छात्रों मिलान कर उनको प्रवेश करने से रोका जा सकता है।

-अगर फिर भी नहीं मानें तो उन पर कार्रवाई की जा सकती है।

अधिक जानकारी के लिए आगे की स्लाइड्स में आएं...

अब बिना आई-कार्ड के एंट्री नहीं

-बीबीएयू में अब डिग्री से लेकर मार्कशीट तक पर छात्रों का आधार नंबर अंकित होगा।

-यूनिवर्सिटी ने शुक्रवार को इस संबंध में एक आदेश जारी कर दिया गया।

-फाइनल सेमेस्टर के परीक्षा फॉर्म भरना बीबीएयू में शुरू हो गए हैं। ऐसे में यूनिवर्सिटी ने सभी छात्रों को निर्देश दिया है कि वह अपना आधार नंबर भी फॉर्म में भर दें।

मार्कशीट और डिग्री पर होगा आधार नंबर

-यूनिवर्सिटी ग्रांट कमिशन (UGC) ने विश्वविद्यालयों को निर्देश दिया था कि मार्कशीट और डिग्री पर छात्रों का आधार नंबर भी डालें।

-आधार नंबर से स्टूडेंट का नाम और पते के साथ फिंगर प्रिंट तक देखे जा सकते हैं।

-कोई फर्जी मार्कशीट बनाकर अपना आधार नंबर डालेगा तो उसे तुरंत पकड़ा जा सकेगा।

-आई-कार्ड से ही एंट्री का आदेश जारी कर दिया है, इससे कैंपस में उपद्रवियों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगाया जा सकेगा। जो इसका उल्लंघन करेगा, उस पर कार्रवाई की जाएगी।



\
priyankajoshi

priyankajoshi

इन्होंने पत्रकारीय जीवन की शुरुआत नई दिल्ली में एनडीटीवी से की। इसके अलावा हिंदुस्तान लखनऊ में भी इटर्नशिप किया। वर्तमान में वेब पोर्टल न्यूज़ ट्रैक में दो साल से उप संपादक के पद पर कार्यरत है।

Next Story