TRENDING TAGS :
रेलवे गुप 'C': आंसर की देखने व आपत्ति दर्ज कराने के लिए नहीं खुल रहा लिंक, अभ्यर्थी परेशान
लखनऊ: रेलवे गुप 'सी' भर्ती में सहायक लोको पायलट और टेक्नीशियन भर्ती परीक्षा की आंसर-की देखने और आपत्ति दर्ज करवाने का लिंक अभी तक न खुल पाने से अभ्यर्थी परेशान हो गए हैं।
बताया जा रहा है कि वेबसाइट पर हेवी लोड हो जाने की वजह से आंसर-की देखने और उत्तरों पर आपत्ति दर्ज करवाने की तिथि आगे बढ़ाई जा सकती है।
बता दें कि आंसर-की 14 सितंबर को जारी हुई थी। इसमें आपत्ति दर्ज करवाने के लिए 19 सितंबर तक का समय दिया था। आंसर-की जारी होने के वक्त लिंक काम कर रहा था। लेकिन बाद में वेबसाइट पर ग्रुप डी परीक्षार्थियों की मौजूदगी के कारण उस पर लोड काफी बढ़ गया। ऐसे में एएलपी व टेक्नीशियन उम्मीदवार उत्तरों पर आपत्ति दर्ज नहीं करवा पा रहे हैं।
गौरतलब है कि रेलवे ग्रुप डी व ग्रुप सी (असिस्टेंट लोको पायलट व टेक्नीशियन) के लिए कुल 1 करोड़ 90 लाख उम्मीदवार मैदान में हैं। असिस्टेंट लोको पायलट व टेक्नीशियन की 66 हजार वैकेंसी है।