×

LU: प्रवेश परीक्षा में बदलाव, अब एंट्रेंस टेस्ट के आधार पर होगा एडमिशन

Newstrack
Published on: 4 April 2016 11:55 AM GMT
LU: प्रवेश परीक्षा में बदलाव, अब एंट्रेंस टेस्ट के आधार पर होगा एडमिशन
X

लखनऊ : इस बार लखनऊ यूनिवर्सिटी (एलयू) मेरिट लिस्ट के आधार पर नहीं बल्कि प्रवेश परीक्षा के आधार पर एडमिशन कराएगा। लगभग 10 साल बाद एलयू में ग्रेजुएशन के लिए प्रवेश परीक्षा होगी। एलयू अब ऑनलाइन काउंसलिंग की भी शुरुआत करेगा।

ऐसे होगा एंट्रेंस एग्जाम

-ग्रेजुएशन के लिए प्रवेश परीक्षा में बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाएंगे।

-इन सवालों का सही जवाब ओएमआर शीट पर देना होगा।

-90 मिनट पेपर हल करने के लिए मिलेंगे।

-प्रश्नपत्र बारहवीं के विषयों पर आधारित होंगे।

-ओएमआर शीट की चार सीरीज होंगी। ओएमआर शीट की कार्बन कॉपी दे दी जाएगी।

-प्रवेश परीक्षा के दिन ही शाम को आंसर शीट भी ऑनलाइन कर दी जाएंगी।

ये भी पढ़े...LU में फीस वृद्धि का विरोध, छात्रों ने किए जूते पॉलिश और मांगी भीख

पोस्ट ग्रेजुएशन के एंट्रेंस में कोई बदलाव नहीं

-जहां ग्रेजुएशन के लिए प्रवेश परीक्षा कराई जा रही हैं।

-पोस्ट ग्रेजुएशन में प्रवेश पहले की तरह मेरिट के आधार पर होगा।

-ऑन कैंपस ऑनलाइन काउंसलिंग की जाएगी।

लोगों का क्या कहना है?

-प्रवेश परीक्षा को लेकर कुछ छात्र खुश है तो कोई नाराज।

-छात्र विनायक प्रताप सिंह का कहना है कि इससे उन बच्चों को प्रवेश पाने का मौका मिलेगा जो किसी कारण से 12वीं में अच्छे परसेंटेज नहीं ला पाते हैं।

-वही दूसरे छात्र अंकित का कहना है कि वैसे ही इण्टर के एग्जाम के लिए इतनी मेहनत की थी। अब फिर से प्रवेश परीक्षा के लिए मेहनत करनी पड़ेगी।

Newstrack

Newstrack

Next Story