×

IIT में अब नहीं बढ़ेंगी सीटें, पीजी और रिसर्च पर होगा फोकस

इंडियन इंस्टि्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (आईआईटी) अब बीटेक की सीटें नहीं बढ़ाएंगी। इनमें से केवल 5 आईआईटी ही 2017-18 सेशन के लिए बचेक क सीटें बढ़ाने पर राजी हुए हैं। भारत में कुल 23 आईआईटी हैं। हालांकि पुराने आईआईटी ने बीटेक प्रोग्राम में सीटों की बढ़ोतरी करने में कोई रुचि नहीं दिखाई है।

priyankajoshi
Published on: 18 Oct 2016 2:33 PM IST
IIT में अब नहीं बढ़ेंगी सीटें, पीजी और रिसर्च पर होगा फोकस
X

नई दिल्ली : इंडियन इंस्टि्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (आईआईटी) अब बीटेक की सीटें नहीं बढ़ाई जाएंगी। इनमें से केवल 5 आईआईटी ही 2017-18 सेशन के लिए बीटेक की सीटें बढ़ाने पर राजी हुए हैं।

भारत में कुल 23 आईआईटी हैं। हालांकि पुराने आईआईटी ने बीटेक प्रोग्राम में सीटों की बढ़ोतरी करने में कोई रुचि नहीं दिखाई है।

ये भी पढ़ें... IIT ने SC-ST वर्ग के लिए घटाई कटऑफ, विदेशी छात्रों के लिए बढ़ी सीटें

क्या है कारण?

-आईआईटी ने बीटेक की सीटें बढ़ाने से मना कर दिया है।

-इंस्टीट्यूट का कहना है कि वे सीट बढ़ाने के बजाए पोस्ट ग्रेजुएशन (पीजी) और शोध पर फोकस करना चाहते

-सत्र में करीब 250 सीटों की ही बढ़ोत्तरी होगी।

ये भी पढ़ें... IIT JAM : रजिस्ट्रेशन की तिथि खत्म, 10 JAN 2017 तक जारी होगा एडमिट कार्ड

नए पांच आईआईटी में बढ़ेंगी सीटें

-खबरों के अनुसार सबसे पहले आईआईटी हैदराबाद अगले सेशन में 40 सीटों को बढ़ाएगा।

-आईआईटी मंडी 50, आईआईटी पटना 25, आईआईटी रोपर 105 और आईआईटी जम्मू 30 सीटें बढ़ाएगा।

-सूत्रों के मुताबिक, शैक्षणिक सत्र 2017-18 में बीटेक प्रोग्राम में एडमिशन की तैयारियों के लिए विभिन्न आईआईटी प्रबंधन की राय मांगी गयी थी।

-उनका मानना है कि बीटेक में सीट बढ़ने की बजाय पीजी के साथ-साथ रिसर्च पर फोकस करना चाहिए।

ये भी पढ़ें... IIT में कैंपस सेलेक्शन की नई नियमावली जारी, दिसंबर से होगा छात्रों का चयन

इन इंस्टिट्यूट्स ने किया मना

आईआईटी मुंबई, दिल्ली, धारवाड़, गांधीनगर, गोवा, गुवाहाटी, इंदौर, आईएसएम, कानपुर, खड़गपुर, मद्रास, पालाकड, निरुपति, भिलाई और गोवा ने बीटेक प्रोग्राम में सीट बढ़ाने से मना कर दिया है। लेकिन अभी तक आईआईटी बीएचयू, भुवनेश्वर और जोधपुर ने बीटेक प्रोग्राम में सीट बढ़ाने के मामले को लेकर कोई जवाब नहीं दिया है।

ये भी पढ़ें... IIT में सार्क देशों के छात्र ले सकेंगे एडमिशन, पाकिस्तान पर पाबंदी

10,822 सीटों पर होगा एडमिशन

साल 2016-17 में यह आंकड़ा 10,572 था। इसी महीने मानव संसाधन मंत्रालय को 20 आईआईटी द्वारा भेजी गई रिपोर्ट में केवल पांच आईआईटी ने ही अपनी पूर्ण सहमति जताई है जबकि अन्य आईआईटी इसे लेकर अभी भी सहमत नही हैं।



priyankajoshi

priyankajoshi

इन्होंने पत्रकारीय जीवन की शुरुआत नई दिल्ली में एनडीटीवी से की। इसके अलावा हिंदुस्तान लखनऊ में भी इटर्नशिप किया। वर्तमान में वेब पोर्टल न्यूज़ ट्रैक में दो साल से उप संपादक के पद पर कार्यरत है।

Next Story