×

LU : अब से रिजल्ट जारी करने का पैटर्न बदला, 31 मई तक जारी होंगे नतीजे

Newstrack
Published on: 24 April 2016 11:47 AM GMT
LU : अब से रिजल्ट जारी करने का पैटर्न बदला, 31 मई तक जारी होंगे नतीजे
X

लखनऊ : लखनऊ यूनिवर्सिटी प्रशासन इस बार से रिजल्ट जारी करने का पैटर्न भी बदलने जा रहा है। अब यूनिवर्सिटी और डिग्री कॉलेज के स्टूडेंट्स का रिजल्ट अलग-अलग जारी किया जाएगा। यह व्यवस्था इस बार अंडर ग्रेजुएट (यूजी) में इसी बार से लागू होने जा रहा है।

पिछले 90 सालों से एलयू से संबंद्ध कॉलेजों के स्टूडेंट्स का रिजल्ट एक साथ घोषित किया रहा है। हालांकि परीक्षा विभाग का यह तर्क है कि इससे रिजल्ट जारी करने में सहूलियत होगी।

अप्रैल के अंत तक रिजल्ट आने की संभावना

-परीक्षा नियंत्रक एसके शुक्ला ने बताया कि एलयू में अप्रैल के अंत में रिजल्ट शुरू हो जाएंगे।

-बीकॉम थर्ड ईयर का रिजल्ट 30 अप्रैल को आ सकता है।

-इसके साथ ही यूजी के रिजल्ट की शुरूआत होगी।

-पहले एलयू का रिजल्ट जारी होगा और बाद में डिग्री कॉलेजों के स्टूडेंट्स का।

-यूजी के सभी कोर्सेज के रिजल्ट 31 मई तक जारी किए जाएंगे।

-इससे एलयू और दूसरे यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट्स को एडमिशन में कोई परेशानी नहीं होगी।

विरोध करने की तैयारी शुरू

-एलयू ने शनिवार को ही इस व्यवस्था की घोषणा की है।

-एलयू एडेड कॉलेज टीचर्स एसोसिएशन (लुआक्टा) इसका विरोध करने की तैयारी कर रहा है।

-सूत्रों के मुताबिक लुआक्टा के पदाधिकारियों का कहना है कि यह डिग्री कॉलेज के छात्रों को अलग करने की साजिश है।

-उनका कहना है कि पहले ही एलयू के दीक्षांत में अन्य कॉलेजों के छात्रों को शामिल नहीं किया जाता है।

-अब रिजल्ट भी अलग करने का मतलब यहीं है कि कॉलेजों के स्टूडेंट्स को अहसास दिलाना है कि वह एलयू का हिस्सा नहीं है।

151 डिग्री कॉलेज एलयू से संबंद्ध

-एलयू से वर्तमान में 151 डिग्री कॉलेज संबंद्ध हैं।

-इसमें 20 एडेड और 4 राजकीय कॉलेज है।

-इसमें ग्रेजुएशन के सेशन में पढ़ने वाले स्टूडेंट्स की संख्या 1 लाख है।

-वहीं एलयू परिसर में पढ़ने वाले स्टूडेंट्स की संख्या 20 से 25 हजार है।

-एलयू के 80 प्रतिशत स्टूडेंट्स कॉलेजों में ही है।

-एलयू के मुताबिक रिजल्ट की प्रकिया को आसान और बेहतर करने के लिए यह व्यवस्था लागू की गई है।

Newstrack

Newstrack

Next Story