×

Nta Exam: बी आर्क और बी प्लानिंग की प्रोविजनल आंसर की हुई जारी, जानें कैसे दर्ज करें आपत्ति

Nta Exam: B arch and B planning की आंसर की रिलीज हो गयी हैं कैंडिडेट्स अधिकृत वेबसाइट से समस्त प्रक्रिया देख सकते हैं

Garima Shukla
Published on: 15 Feb 2025 8:14 PM IST (Updated on: 15 Feb 2025 8:42 PM IST)
Nta Exam: बी आर्क और बी प्लानिंग की प्रोविजनल आंसर की हुई जारी, जानें कैसे दर्ज करें आपत्ति
X

NTA exam: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा आज 15 फरवरी को संयुक्त प्रवेश परीक्षा 2025 पेपर-2 बीआर्क और बीप्लानिंग परीक्षा की प्रोविजनल आंसर की प्रकाशित कर दी गयी है, जो भी कैंडिडेट्स परीक्षा में उपस्थित हुए थे, वे अधिकृत वेबसाइट jeemain.nta.nic.in के जरिए जेईई मेन 2025 पेपर-2 उत्तर कुंजी डाउनलोड कर सकते हैंI

प्रसंस्करण शुल्क का भुगतान 16 फरवरी, 2025 तक डेबिट, क्रेडिट कार्ड या नेट बैंकिंग के जरिए की जा सकती हैI प्रसंस्करण शुल्क की रसीद के बिना किसी भी चुनौती पर विचार प्रस्तुत नहीं किया जाएगा। ये शुल्क किसी अन्य मोड के जरिए से स्वीकृति प्रदान नहीं की जाएगी I 16 फरवरी 2025 के बाद कोई चुनौती स्वीकार नहीं की जाएगी।"जेईई मेन 2025 बीआर्क, बीप्लानिंग की परीक्षाएं 30 जनवरी को हुई। परीक्षा दोपहर 3 बजे से शाम 6:30 बजे तक संचालित की गईं थी।

इस तिथि तक दर्ज करें आपत्ति

उत्तर कुंजी के खिलाफ आपत्ति दर्ज कराने के लिए सभी कैंडिडेट्स को अवसर प्रदान किया गया है। अभ्यर्थी जेईई मेन 2025 पेपर-2 आंसर की के विरुद्ध 16 फरवरी तक आपत्तियां दर्ज कर सकेंगे। आंसर की को चुनौती देने हेतु गैर-वापसी योग्य शुल्क के रूप में प्रति आपत्ति 200 रुपये का शुल्क भुगतान करना अनिवार्य है

अंक निर्धारण योजना इस प्रकार है

जेईई मेन पेपर-2 में बहुविकल्पीय प्रश्न में प्रत्येक सही उत्तर के लिए चार अंक प्रदान किये जाते हैं, गलत उत्तरों के लिए एक अंक का दंड शुल्क प्रदान किया जाता है। संख्यात्मक मूल्य वाले प्रश्न भी सही उत्तरों के लिए चार अंक देते हैं, जिसमें कोई नकारात्मक अंकन नहीं होता है। ड्राइंग टेस्ट में दो प्रश्न होते हैं, जिनका मूल्यांकन 100 अंकों में से तय होता है।

ऐसे डाउनलोड करें उत्तर कुंजी

सर्वप्रथम अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर विजिट करें

इसके बाद, जेईई मेन सत्र 1 पेपर 2 उत्तर कुंजी लिंक पर क्लिक करें

अब जेईई मेन पेपर 2 बीआर्क/बीप्लानिंग अंतिम उत्तर कुंजी पीडीएफ स्क्रीन पर प्रदर्शित होगी।

उस पर क्लिक करें और उत्तर कुंजी डाउनलोड कर लें



Garima Shukla

Garima Shukla

Content Writer

Next Story