×

NTA CSIR UGC NET 2022: ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रोसेस शुरू, ऐसे करें अप्लाई, देखें फीस सहित अन्य जानकारी

CISR-UGC NET 2022 : जून सत्र की ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रोसेस शुरू हो गई है। आवेदन की अंतिम तिथि 10 अगस्त 2022 है। अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट csirnet.nta.nic.in पर जानकारी ले सकते हैं।

aman
Written By aman
Published on: 14 July 2022 8:48 AM GMT
nta csir ugc net 2022 june session registration begins online apply see details
X

NTA CSIR UGC NET 2022 

NTA CSIR UGC NET 2022 : नेशनल एलिजिबिलिटी टेस्ट (National Eligibility Test) की तैयारी में जुटे अभ्यर्थियों के लिए के आवश्यक सूचना है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (National Testing Agency) ने जॉइंट काउंसिल ऑफ साइंटिफिक एंड इंडस्ट्रियल रिसर्च यूजीसी नेट (CSIR-UGC NET 2022) जून सत्र के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया (online application process) शुरू कर दी है। अतः वैसे कैंडिडेट जो इस परीक्षा में शामिल होने के इच्छुक हैं, वो आधिकारिक वेबसाइट csirnet.nta.nic.in पर विजिट कर अपना पंजीकरण (रजिस्ट्रेशन) कर सकते हैं।

उम्मीदवारों को बता दें कि, CSIR-UGC NET 2022 जून की ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की लास्ट डेट 10 अगस्त 2022 है। आवेदन में सुधार के लिए एप्लीकेशन करेक्शन विंडो (application correction window) 12 अगस्त 2022 को खोली जाएगी। यदि किसी अभ्यर्थी को अपने आवेदन में दी गई जानकारी ठीक करनी है, तो उन्हें 16 अगस्त 2022 तक का मौका दिया जाएगा।

डेबिट-क्रेडिट कार्ड से होगा शुल्क का भुगतान

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) की ओर से जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, जॉइंट सीएसआईआर-यूजीसी नेट एग्जाम जून -2022 (NTA CSIR UGC NET 2022) के लिए आवेदन कर रहे उम्मीदवार सबसे पहले सूचना बुलेटिन (Information Bulletin) को ध्यान से पढ़ें। साथ ही ये भी बता दें, कि परीक्षा शुल्क (Examination Fee) का भुगतान केवल डेबिट या क्रेडिट कार्ड (Debit or Credit Card), इंटरनेट बैंकिंग (Internet Banking) या यूपीआई (UPI) का उपयोग कर भुगतान गेटवे के माध्यम से ऑनलाइन करना होगा।

CBT मोड में होगा एग्जाम

NTA CSIR UGC NET 2022 कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (CBT) मोड में आयोजित होगा। परीक्षा में 6 पत्र - केमिकल साइंस (Chemical Science), पृथ्वी (Earth), वायुमंडलीय (Atmospheric), महासागर और ग्रह विज्ञान (Ocean and Planetary Science), जीवन विज्ञान (Life Science), गणितीय विज्ञान और फिजिकल साइंस के लिए ऑनलाइन एग्जाम आयोजित की जाएगी।

NTA CSIR UGC NET 2022 एग्जाम शेड्यूल का ऐलान नहीं

आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध सूचना के अनुसार सिलेबस कोड (syllabus code), एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया (Eligibility Criteria), प्रश्न पत्र का पैटर्न, फीस आदि की जानकारी दी गई है। एनटीए (NTA) ने फिलहाल एग्जाम शेड्यूल (Exam Schedule) का ऐलान नहीं किया है। इसलिए अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है, कि वे ताजा जानकारी के लिए वेबसाइट पर नजर बनाए रखें। विशेष जानकारी वहीं से मिलेगी।

NTA CSIR UGC NET 2022 ऐसे करें आवेदन :

- सबसे पहले कैंडिडेट ऑफिशियल वेबसाइट csirnet.nta.nic.in पर विजिट करें।

- अब, आप होम पेज पर, 'Registration for Joint CSIR UGC NET June 2022' लिखे लिंक पर क्लिक करें।

- अब अभ्यर्थी लॉग इन क्रेडेंशियल्स के लिए पंजीकरण करें।

- अब, अपना आवेदन नंबर और पासवर्ड आदि दर्ज कर लॉग इन करें।

- अब, आप मांगी गई आवश्यक जानकारी दर्ज कर आवेदन फॉर्म भरें।

- अब, उम्मीदवार संबंधित दस्तावेज की स्कैन कॉपी अपलोड करें।

- अब, आपका फॉर्म जमा हो जाएगा।

- अब, भविष्य के इस्तेमाल के लिए एक प्रिंट आउट रख लें।

NTA CSIR UGC NET 2022 आवेदन शुल्क

- सामान्य वर्ग और कमजोर आर्थिक वर्ग (EWS) के उम्मीदवारों को 1000 रुपए आवेदन शुल्क देना होगा।

- ओबीसी (OBC) के लिए 500 रुपए तथा SC/ST और थर्ड जेंडर उम्मीदवारों को 250 रुपए आवेदन शुल्क देना होगा।

- वहीं, दिव्यांग अभ्यर्थियों को किसी प्रकार का कोई आवेदन शुल्क नहीं देना होगा।

aman

aman

Content Writer

अमन कुमार - बिहार से हूं। दिल्ली में पत्रकारिता की पढ़ाई और आकशवाणी से शुरू हुआ सफर जारी है। राजनीति, अर्थव्यवस्था और कोर्ट की ख़बरों में बेहद रुचि। दिल्ली के रास्ते लखनऊ में कदम आज भी बढ़ रहे। बिहार, यूपी, दिल्ली, हरियाणा सहित कई राज्यों के लिए डेस्क का अनुभव। प्रिंट, रेडियो, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया चारों प्लेटफॉर्म पर काम। फिल्म और फीचर लेखन के साथ फोटोग्राफी का शौक।

Next Story