TRENDING TAGS :
NTA EXAMS CALENDER 2025: JEE MAINS , NEET UG और CUET 2025 परीक्षा तिथियां जल्द होंगी जारी, अक्टूबर में आ सकती है सूचना
NTA EXAM CALENDER 2025:नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ,NTA द्वारा जल्दी ही राष्ट्रीय स्तर की प्रवेश परीक्षाएं जैसे JEE मेन, NEET UG और CUET UG 2025 की परीक्षा तिथि और एग्जाम कैलेंडर जल्द ही प्रकाशित किया जाएगा.
NTA Exam 2025: Main, NEET, CUET UG 2025 Dates: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ,NTA द्वारा जल्दी ही राष्ट्रीय स्तर की प्रवेश परीक्षाएं जैसे JEE MAINS 2025, NEET UG 2025 और CUET UG 2025 की परीक्षा तिथि और एग्जाम कैलेंडर जल्द ही प्रकाशित किया जाएगा. इस सभी परीक्षा कार्यक्रम की घोषणा आधिकारिक वेबसाइट (nta.ac.in) पर की जाएगी । जेईई मेन 2025 सत्र-1 की संभावित तिथि की बात करें तो अगले वर्ष जनवरी के अंतिम सप्ताह में ये परीक्षा संचालित होगी. NTA नवंबर 2024 में JEE main 2025 के रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया प्रारम्भ कर दी जाएगी .
NEET UG एग्जाम की पात्रता और परीक्षा संबंधी सभी तिथियां भी NTA द्वारा जल्दी ही जारी की जाएगी. CUET परीक्षा की तिथि भी NTA के कैलेंडर के अनुसार जारी की जाएगी. सीयूईटी 2025 भाग लेने वाले विश्वविद्यालयों में प्रस्तुत किए जाने वाले ग्रेजुएशन प्रोग्राम के लिए प्रवेश प्रक्रिया संचालिय होगी.
CUET UG 2025 परीक्षा तिथि हो सकती है अक्टूबर तक जारी
NTA द्वारा कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट अंडरग्रेजुएट (CUET UG 2025) परीक्षा तिथि पर नज़र डालें तो परिणाम के मूल्यांकन के अनुसार एग्जामिनेशन की तारीख़ अक्तूबर में आने की 100 प्रतिशत संभावना है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) आधिकारिक वेबसाइट पर पंजीकरण तिथि, पाठ्यक्रम, परीक्षा शहरों, परीक्षा पैटर्न, अंकन योजना, भाग लेने वाले विश्वविद्यालयों की सूची के साथ परीक्षा तिथियों का कार्यक्रम जारी करेगी।