×

JEE Main 2023: एनटीए ने जारी किया 2023 के लिए एंट्रेंस एग्जाम का कैलेंडर, इस तिथि से शुरू होगा जेईई (मेन) का 1st सेशन

JEE Main 2023: इसमें संयुक्त प्रवेश परीक्षा या जेईई (मेन) का पहला सेशन 24 से 31 जनवरी तक, नीट 7 मई को और कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेस टेस्ट (सीयूईटी) 21 मई और 31 मई को आयोजित की जाएगी।

Durgesh Sharma
Written By Durgesh Sharma
Published on: 16 Dec 2022 4:54 PM IST
JEE Main 2023
X

JEE Main 2023 (Social Media)

JEE Main 2023: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) सभी प्रमुख परीक्षाओं के लिए वार्षिक कैलेंडर जारी किया है। इसमें संयुक्त प्रवेश परीक्षा या जेईई (मेन) का पहला सेशन 24 से 31 जनवरी तक, राष्ट्रीय पात्रता प्रवेश परीक्षा (नीट) 7 मई को और कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेस टेस्ट (सीयूईटी) 21 मई और 31 मई को आयोजित की जाएगी। मीडिया रिपोर्ट में बताया गया था कि एनटीए एकेडमिक इयर 2023-24 के लिए प्रवेश परीक्षाओं के लिए एक एनुअल कैलेंडर के साथ रिलीज किया जाएगा ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि तारीखें ओवरलैप न हों।

इस तिथि से शुरू होंगे 2nd सेशन एग्जाम

हालांकि 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस पर कोई भी परीक्षा आयोजित नहीं की जाएगा। जेईई परीक्षा का दूसरा सत्र 6 अप्रैल से 12 अप्रैल तक होगा। परीक्षा के पहले सत्र के लिए आवेदन 15 दिसंबर से 12 जनवरी तक स्वीकार किए जाएंगे।

एनटीए की वरिष्ठ परीक्षा निदेशक साधना पराशर ने कहा एकेडमिक ईयर 2023-24 के लिए, यह निर्णय लिया गया है कि जेईई (मेन) - 2023 दो सत्र यानी फर्स्ट सेशन (जनवरी 2023) में जबकि दूसरा सेशन अप्रैल में आयोजित किया जाएगा।

इतने भाषाओं में आयोजित होंगी परीक्षाएं

उपलब्ध सूचना के अनुसार दूसरे सत्र के लिए आवेदन विंडो फिर से खोली जाएगी और अलग से इसके बारे में अधिसूचित भी की जाएगी। जेईई (मेन) एनआईआईटी, आईआईआईटी, अन्य केंद्रीय वित्तपोषित तकनीकी संस्थानों और भाग लेने वाली राज्य सरकारों द्वारा वित्तपोषित/मान्यता प्राप्त संस्थानों/विश्वविद्यालयों में स्नातक इंजीनियरिंग कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए आयोजित किया जाता है। यह 13 भाषाओं में आयोजित किया जाएगा।

नीट स्नातक स्तर पर एमबीबीएस और बीडीएस पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए देश की सबसे बड़ी प्रवेश परीक्षा है। सीयूईटी केंद्रीय विश्वविद्यालयों में स्नातक प्रवेश के लिए परीक्षा है, जिसमें कई निजी, राज्य और डीम्ड विश्वविद्यालय भी भाग लेते हैं।



Durgesh Sharma

Durgesh Sharma

Next Story