×

NEET UG : NTA द्वारा neet ug परीक्षा के संदर्भ में जारी हुआ अहम नोटिस, जानें पूरी डिटेल

Neet UG : Neet ug के संदर्भ में आधिकारिक नोटिस जारी किया गए है कैंडिडेट्स detail अनुसार देख सकते हैं

Garima Shukla
Published on: 15 Jan 2025 1:20 PM IST
NEET UG : NTA द्वारा neet ug परीक्षा के संदर्भ में जारी हुआ अहम नोटिस, जानें पूरी डिटेल
X

NTA Neet UG : राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) द्वारा राष्ट्रीय पात्रता व प्रवेश परीक्षा (NEET UG) 2025 के लिए पंजीकरण हेतु अपार आईडी (APAAR ID) का उपयोग करने की सिफारिश की है। कैंडिडेट्स neet.nta.nic.in इस अधिकृत पर जल्द ही नीट 2025 आवेदन प्रक्रिया शुरू होने की तिथि घोषित कर दी जाएगी.

शिक्षा मंत्रालय द्वारा उच्च शिक्षा विभाग के जारी नियमों के तहत, NEET UG 2025 को APAAR आईडी के साथ संयोजित किया जाएगा। यह निर्णय पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए लिया गया है । Nta कैंडिडेट्स को 10वीं कक्षा की मार्कशीट या उत्तीर्ण सर्टिफिकेट प्रदान किया गया है. इसके अतिरिक्त, आधार को एक वैध मोबाइल नंबर से जोड़े जाने की आवश्यकता है, ताकि ओटीपी से संबंधित वेरिफिकेशन को पूर्ण किया जा सके.

आधार की डिटेल स्वयं भरने की सुविधा

आधार का उपयोग करते समय जानकारी स्वतः भरने की सुविधा होती है, जिससे मैन्युअल त्रुटियों की संभावना कम हो जाती है।Uidai की फेस आइडेंटिफिकेशन के माध्यम से अभ्यर्थियों की पहचान को सुरक्षित किया जा सकता है।

फेस आइडेंटिफिकेशन करेगी डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन की प्रक्रिया

चेहरे की पहचान के जरिए एग्जाम सेंटर्स में भी प्रवेश करने की प्रक्रिया को कन्फर्म किया जा सकता है.

कैंडिडेट्स की प्रमाणिकता कैसे होगी

आधार प्रमाणीकरण से कैंडिडेट्स की विशिष्ट पहचान कन्फर्म होती है, जो एग्जाम के दौरान सहायक होती है

कैंडिडेट्स आधार के अनुसार नाम, जन्मतिथि और अन्य विवरण कक्षा 10 की मार्कशीट के आधार पर उचित ठहराया गया है

यदि आधार में उल्लेखित विवरण सही नहीं हैं, तो आधार नामांकन केंद्र पर इसे ठीक करें।

नीट 2025 आवेदन कैसे करें

NtA जल्द ही आवेदन तिथि प्रकाशित करेगा। कैंडिडेट्स को कुछ मुख्य बातों का ध्यान रखना आवश्यक तौर पर जरूरी है . एपीएएआर आईडी सुनिश्चित करें। सही डाक्यूमेंट्स की तैयारी रखें।अधिकृत वेबसाइट केे जरिये अधिसूचना पर नियमित दृष्टिकोण बनाये रखें. कैंडिडेट किसी भी इम्पोर्टेन्ट सूचना के लिए एनटीए की अधिकृत वेबसाइट पर जा सकते हैं.




Garima Shukla

Garima Shukla

Content Writer

Next Story