×

NTA exam: नौकरी हेतु अब भर्ती परीक्षाएं नहीं कराएगा NTA, सिर्फ एंट्रेंस एग्जाम की होगी जिम्मेदारी

Nta exams: राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी द्वारा अब सिर्फ एंट्रेंस एग्जाम ही आयोजित होंगे. नौकरी भर्ती परीक्षा अब nta द्वारा नहीं कंडक्ट होंगे

Garima Shukla
Published on: 18 Dec 2024 3:20 PM IST (Updated on: 18 Dec 2024 3:22 PM IST)
NTA exam: नौकरी हेतु अब भर्ती परीक्षाएं नहीं कराएगा NTA, सिर्फ एंट्रेंस एग्जाम की होगी जिम्मेदारी
X

Government policy for NTA: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी NTA द्वारा अगले वर्ष यानि 2025 से किसी भी नौकरी के लिए भर्ती परीक्षा कंडक्ट नहीं करवाएगा। इस नीति के अंतर्गत NTA अब सिर्फ एंट्रेंस एग्जाम करवाएगा। केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान द्वारा nta संबंधी ये अहम जानकारी बीते मंगलवार को दी गयी.

ये मुख्य रिक्रूटमेंट एग्जाम कंडक्ट करता था NTA

उन्होंने nta द्वारा आयोजित की जाने वाली परीक्षाओं की सूचना देते हुए कहा अब तक NTA 9 प्रमुख रिक्रूटमेंट परीक्षाएं आयोजित करता रहा है। लेकिन NTA के लिए संचालित नई योजनाओं के अनुसाए राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी का उद्देश्य सिर्फ उच्च शिक्षा की परीक्षा की तरफ होगा यानी अब NTA सिर्फ प्रवेश परीक्षा पर ध्यान केंद्रित करेगा । उन्होंने इस विषय की भी जानकारी दी कि NTA से वापस लिए गए रिक्रूटमेंट एग्जाम अब CBSE जैसी केंद्रीय एजेंसी और राज्यों की एग्जाम एजेंसी आयोजित करवाएगी.।

क्यों किया गया ये अहम निर्णय

ये निर्णय एजेंसी द्वारा इस वर्ष हुई NEET-UG परीक्षा में पेपर लीक जैसी कई गड़बड़ी बड़े स्तर पर देखी गयी जिसके बाद परीक्षार्थी को काफ़ी इंतजार करना पड़ा और इनके समय और श्रम भी कही ना कही बर्बादी हुई ।iska. परिणाम ये रहा कि उसके बाद NEET जैसे राष्ट्रीय स्तर की परीक्षा NTA से करवाए जाने का विरोध किया था। इसी कारणवश रिक्रूटमेंट परीक्षा से NTA को हटाने का निर्णय इसी पैनल की संस्तुतियों के अनुसार उठाया गया कदम है

ये परीक्षा अब आयोजित नहीं करेगा NTA

मिलिट्री नर्सिंग सर्विस रिक्रूटमेंट एग्जाम

नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया एग्जाम

ऑल इंडिया काउन्सिल फॉर टेकनिकल एजुकेशन रिक्रूटमेंट एंट्रेंस टेस्ट

नवोदय स्कूल समिति टेस्ट

अनुअल रिफ्रेशर प्रोग्राम इन टीचिंग

नेशनल होर्टिकल्चर बोर्ड रिक्रूटमेंट एग्जाम

जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी रिक्रूटमेंट एग्जाम

नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी नॉन टीचिंग पोस्ट रिक्रूटमेंट एग्जाम

दिल्ली हाई कोर्ट सीनियर पर्सनल असिस्टेंट एग्जाम

इसके बाद nta के लिए ये अहम फैसले हुए

NTA को लेकर 4 और जरूरी बिन्दुओ पर निर्णय

NTA के लिए चार मुख्य बिंदुओं पर फोकस किया गया जो निम्नवत हैं

कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET UG) वर्ष में एक बार कराया जाता रहेगा।

वर्ष 2025 से NTA का पुनर्गठन किया जाएगा। कम से कम 10 नए पद बनाए जा रहे हैं।

NTA के कामकाज में कई परिवर्तन होंगे ।

NEET-UG परीक्षा के लिए अहम निर्णय होगा इसके. अंतर्गत तय होगा कि neet ug एग्जाम कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट पर आधारित परीक्षा है या पेन-पेपर मोड पर आधारित हो.




Garima Shukla

Garima Shukla

Content Writer

Next Story