×

नर्सरी में दाखिला: पेरेंट्स एसोसिएशन ने कहा-नहीं चलेगी निजी स्कूलों की मनमानी

राजधानी में एक बार फिर प्रतिष्ठित स्कूलों में एडमिशन का बाजार गर्म होने लगा है। पेरेंट्स के बीच अपने बच्चो को अच्छे से अच्छे स्कूल में एडमिशन दिलाने को लेकर काफी बेचैनी है। वजह साफ है। हर साल शहर के प्रतिष्ठित स्कूलो में जहां एडमिशन की भागदौड़ और थका देने वाली प्रक्रिया होती है, वहीं कई स्कूल अपनी फीस में भी दोगुने से ज्यादा की बढ़ोत्तरी कर देते हैं। अभी सिटी के प्रतिष्ठित स्कूलों में नर्सरी के दाखिले की दौड़ शुरू हो चुकी है। कुछ स्कूलों ने पेरेंट्स एसोसिएशन के दबाव में ऑनलाइन फॉर्म उपलब्ध कराए हैं तो कहीं अभी भी पुरानी परंपरा चल रही है। हालांकि पेरेंट्स एसोसिएशन ने साफ कर दिया है कि वह किसी भी हाल में निजी स्कूलों की मनमानी नहीं चलने देंगे और अपना विरोध बड़े पैमाने पर दर्ज करवाएंगे।

tiwarishalini
Published on: 12 Oct 2016 10:02 AM GMT
नर्सरी में दाखिला: पेरेंट्स एसोसिएशन ने कहा-नहीं चलेगी निजी स्कूलों की मनमानी
X

लखनऊ: राजधानी में एक बार फिर प्रतिष्ठित स्कूलों में एडमिशन का बाजार गर्म होने लगा है। पेरेंट्स के बीच अपने बच्चों को अच्छे से अच्छे स्कूल में एडमिशन दिलाने को लेकर काफी बेचैनी है। हर साल शहर के प्रतिष्ठित स्कूलो में जहां एडमिशन की भागदौड़ और थका देने वाली प्रक्रिया होती है, वहीं कई स्कूल अपनी फीस में भी दोगुने से ज्यादा की बढ़ोत्तरी कर देते हैं। अभी सिटी के प्रतिष्ठित स्कूलों में नर्सरी के दाखिले की दौड़ शुरू हो चुकी है। कुछ स्कूलों ने पेरेंट्स एसोसिएशन के दबाव में ऑनलाइन फॉर्म उपलब्ध कराए हैं तो कहीं अभी भी पुरानी परंपरा चल रही है। हालांकि पेरेंट्स एसोसिएशन ने साफ कर दिया है कि वह किसी भी हाल में निजी स्कूलों की मनमानी नहीं चलने देंगे और अपना विरोध बड़े पैमाने पर दर्ज करवाएंगे।

st-agnes-school

इन स्कूलों में मिलने लगे हैं एडमिशन फॉर्म, जानें कहां मिलेंगे ऑनलाइन फॉर्म

-सेंट एग्नेस लोरेटो की प्रिंसिपल डेबरा बन्नी ने बताया कि नर्सरी क्लास के लिए एकेडमिक इयर 2017-18 के लिए 24 और 25 अक्टूबर को ऑनलाइन फॉर्म जारी किए जाएंगे।

-पेरेंट्स स्कूल की वेबसाइट www.stagnesloretolko.com पर ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म प्राप्त कर सकते हैं।

-इसकी फीस 500 रुपए रखी गई है, जिसे ऑनलाइन जमा किया जा सकता है।

-स्कूल में एडमिशन के लिए फॉर्म का प्रिंट आउट लेकर सारे डॉक्यूमेंट्स के साथ स्कूल के ऑफिस में निर्धारित तारीख में जमा करना होगा।

-पेरेंट्स को लाइन में लग कर फॉर्म ना लेना पड़े इसलिए ऑनलाइन व्यवस्था की गई है।

-सेंट फेडलिस कॉलेज के प्रिंसिपल पीटर विजय मिंज ने बताया कि नर्सरी क्लास के लिए ऑनलाइन फॉर्म उपलब्ध होंगे।

-ये फॉर्म 29 और 30 नवंबर को स्कूल की वेबसाइट www.stfidelis.com पर ऑनलाइन उपलब्ध होंगे।

-इन्हें भरकर निर्धारित तारीख में स्कूल में जमा करना होगा।

यह भी पढ़ें ... झटका: लामार्टनियर स्कूल में नर्सरी की फीस तीन गुना बढ़ी, पेरेंट्स ने जताया कड़ा विरोध

किसी स्कूल ने नहीं बदली परंपरा तो कहीं दोनों ऑप्शन मौजूद

-सुशांत गोल्फ सिटी स्थित जीडी गोयनका स्कूल में एडमिशन फॉर्म ऑफलाइन बांटे जाएंगे।

-फॉर्म 07 नवंबर से मिलना शुरू हो जाएंगे और जिसकी कीमत 1500 रुपए रखी गई है।

-पेरेंट्स ये फॉर्म स्कूल की महानगर और सुशांत गोल्फ सिटी दोनों ब्रांच से ले सकते हैं।

-लामार्टिनियर में भी फॉर्म ऑफलाइन बांटें जाएंगे।

-इसमें नर्सरी क्लास की 175 सीटों के लिए एडमिशन प्रक्रिया होनी है।

-इसके लिए 5000 रुपए का एडमिशन फॉर्म स्कूल से लेना होगा।

-लास्ट डेट के बाद फॉर्म की फीस बढ़ कर 6000 रुपए हो जाएगी।

-एडमिशन फॉर्म 04 नवंबर, 07 से 11 नवंबर और 15 से 18 नवंबर तक स्कूल में सुबह 9 से दोपहर 12 बजे तक मिलेगा।

-लोरेटो कॉन्वेंट इंटरमीडिएट कॉलेज की प्रिंसिपल अंजुमन ने बताया कि स्कूल में ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीके से एडमिशन फॉर्म मिलता है।

-ऑनलाइन वाला आवेदन सामान्य लोगों के लिए और ऑफलाइन आवेदन प्रक्रिया गरीब बच्चों के लिए निर्धारित की गई है।

-एडमिशन फॉर्म 17 और 18 अक्टूबर को मिलेगे।

st-fidelis

यह भी पढ़ें ... अगले महीने से इन स्कूलों में शुरू होंगे नर्सरी दाखिले, जानिए एडमिशन प्रॉसेस

मनमानी करने वाले स्कूलों का होगा विरोध

-पेरेंट्स वेलफेयर एसोसिएशन के प्रेसिडेंट कमलेश कुमार ने कहा कि स्कूलों में एडमिशन का बाजार गर्म हो गया है।

-ऐसे में अगर पेरेंट्स के शोषण का कोई भी मामला सामने आया तो स्कूल के घेराव से लेकर अधिकारियों का घेराव भी किया जाएगा।

-स्कूलों की मनमानी बढ़ने पर उनकी मान्यता निरस्त करवाने के लिए भी मजबूत अपील की जाएगी।

tiwarishalini

tiwarishalini

Excellent communication and writing skills on various topics. Presently working as Sub-editor at newstrack.com. Ability to work in team and as well as individual.

Next Story