×

One nation one subscription : वन नेशन वन सब्सक्रिप्शन स्कीम क्या है , जानें इसके फायदे और डिटेल

One nation one subscription scheme : one nation one subscription स्कीम लॉन्च हो गयी है कैंडिडेट्स इसके फायदे और पूरी डिटेल जानने हेतु अधिकृत वेबसाइट पर जा सकते हैं

Garima Shukla
Published on: 2 Jan 2025 9:51 PM IST
One nation one subscription : वन नेशन वन सब्सक्रिप्शन स्कीम क्या है , जानें इसके फायदे और डिटेल
X

One nation one subscription scheme : केंद्र सरकार ने नए साल पर स्टूडेंट्स के लिए "वन नेशन वन सब्सक्रिप्शन" (ONOS) स्कीम लॉन्च कर दी गयी है। केंद्रीय मंत्रिमंडल द्वारा नवंबर 2024 में इस प्रस्ताव को मंजूरी दे दी गई थी जिसके बाद बीते 1 जनवरी को रजिस्ट्रेशन भी शुरू कर दिए गए हैं। यह योजना को पूरे देश में शुरू किए गए हैं. ऐसे में देश के हर कोने से स्टूडेंट इसका लाभ लेने हेतु पंजीकरण कर सकते हैं।

वन नेशन वन सब्सक्रिप्शन का क्या है उद्देश्य

केंद्र सरकार द्वारा चलायी जा रही इस योजना का उद्देश्य गुणवत्ता वाली शिक्षा तक आसानी से अपनी पहुँच बनाना है. इस योजना क़े अंतर्गत टियर-2 और टियर-3 शहरों में रहने वाले कैंडिडेट्स भी आसानी से अपनी पहुंच बना सकते है.

क्या है इस योजना का लाभ

One nation one subscription इस योजना क़े अंतर्गत IITs समेत कई संस्थानों क़े लगभग 1.80 करोड़ स्टूडेंट्स को सीधेतौर पर लाभ मिलेगा। इस पोर्टल पर लगभग 6300 संस्थान पंजीकृत होंगे। जिसमें IIT और NIT जैसे संस्थान प्रमुखता से सम्मिलित किए गए हैं। 451 राज्य विश्वविद्यालय, 4864 कॉलेज और 172 राष्ट्रीय महत्व के संस्थान (जैसे IITs और NITs) शामिल हैं. इससे छात्र, संकाय और शोधकर्ता इस सुविधा का लाभ ले सकेंगे.

इस योजना के विषय में जानें

One Nation One Subscription (ONOS) स्कीम दो स्तर पर शुरू होगी योजना क़े लिए करीब 6000 करोड़ रुपये का बजट प्रस्तावित किया गया है.प्रथम चरण में इन विषयों के शोध और जर्नल्स होंगे उपलब्ध होंगे. योजना के अंतर्गत प्रथम चरण में इंजीनियरिंग, टेक्नोलॉजी, साइंस, मैथमेटिक्स, मेडिकल, मैनेजमेंट, पॉलिटिकल साइंस, और ह्यूमैनिटीज विषयों के लिए 13400 से भी अधिक जर्नल्स एवं रिसर्च क़े विषय अवेलेबल होंगे। इसका द्वितीय चरण पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप (PPP) मॉडल से संबंधित होगा और इस आधार पर ही अग्रसारित किया जायेगा। इस योजना से रिसर्चर्स के लिए संसाधनों में तेजी से सुधार आएगा।




Garima Shukla

Garima Shukla

Content Writer

Next Story