×

ONGC में CLAT के जरिए असिस्टेंट लीगल एडवाइजर की भर्ती, ऐसे करें अप्लाई

ऑयल एंड नेचुरल गैस कॉर्पोरेशन लिमिटेड (ONGC) 15 असिस्टेंट लीगल एडवाइजर (ई-1 लेवल) की भर्तियां करेगा। इन पदों को भरने के लिए कंपनी 5 मई से आवेदन प्रक्रिया शुरू करेगी। क्लैट-2017 (पीजी) में अप्लाई करने वाले कैंडिडेट्स ही इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। कंपनी में पद पाने के इच्छुक कैंडिडेट्स अब तक क्लैट-2017 (पीजी) के लिए आवेदन नहीं कर पाए हैं, वे 31 मार्च तक परीक्षा के लिए आवेदन फॉर्म भर सकते हैं।

priyankajoshi
Published on: 23 March 2017 2:31 PM GMT
ONGC में CLAT के जरिए असिस्टेंट लीगल एडवाइजर की भर्ती, ऐसे करें अप्लाई
X

नई दिल्ली : ऑयल एंड नेचुरल गैस कॉर्पोरेशन लिमिटेड (ONGC) 15 असिस्टेंट लीगल एडवाइजर (ई-1 लेवल) की भर्तियां करेगा। इन पदों को भरने के लिए कंपनी 5 मई से आवेदन प्रक्रिया शुरू करेगी।

क्लैट-2017 (पीजी) में अप्लाई करने वाले कैंडिडेट्स ही इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। इच्छुक कैंडिडेट्स अब तक क्लैट-2017 (पीजी) के लिए आवेदन नहीं कर पाए हैं, तो वे 31 मार्च तक परीक्षा के लिए आवेदन फॉर्म भर सकते हैं।

अन्य जानकारियों के लिए आगे की स्लाइड्स में जाएं...

पदों का विवरण

-अनारक्षित, पद : 09

-ओबीसी, पद : 03

-एससी, पद : 02

-एसटी, पद : 01

एलिजिबिलिटी : किसी मान्यता प्राप्त संस्थान या यूनिवर्सिटी से 60 फीसदी अंकों के साथ एलएलबी डिग्री होनी चाहिए।

सैलरी : 24,900 से 50,500 रुपए

नोट :

-लॉ के बैचलर डिग्री के लास्ट इयर की परीक्षा में शामिल होने वाले कैंडिडेट्स भी इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं।

उम्मीदवारों को 15 जुलाई 2017 से पहले तय अंक प्रतिशत के साथ डिग्री प्राप्त होने का प्रमाण देना होगा।

सेलेक्शन प्रॉसेस जानने के लिए आगे की स्लाइड्स में जानें...

एज लिमिट :

-(1 जनवरी 2017 को) 30 साल।

-ओबीसी : को 3 साल

-एससी/ एसटी : आयु सीमा में 5 साल।

और दिव्यांगों को 10 साल की छूट प्राप्त है।

सेलेक्शन प्रॉसेस :

-क्लैट-2017 (पीजी) में प्राप्त स्कोर के आधार पर कैंडिडेट्स को शॉर्टलिस्ट किया जाएगा।

-अंतिम चयन क्लैट-2017 (पीजी) में प्राप्त स्कोर, शैक्षणिक योग्यता और इंटरव्यू में प्रदर्शन के आधार पर किया जाएगा।

आवेदन शुल्क : किसी प्रकार का कोई शुल्क नहीं देना होगा।

आवेदन प्रक्रिया जानने के लिए आगे की स्लाइड्स में जाएं...

अप्लाई प्रॉसेस :

-आवेदन प्रक्रिया दो चरण में पूरी होगी।

-पहले चरण में क्लैट-2017 (पीजी) के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरना होगा।

-दूसरे चरण में ओएनजीसी की वेबसाइट www.ongcindia.com पर जाकर पद के लिए ऑनलाइन फॉर्म भरना होगा।

-इस फॉर्म को भरते समय क्लैट-2017 का रजिस्ट्रेशन नंबर भी दर्ज करना होगा।

-पदों के लिए फॉर्म भरने की सुविधा पांच मई से कंपनी की वेबसाइट पर उपलब्ध होगी। फिलहाल इस वेबसाइट पर पद से संबंधित विज्ञापन उपलब्ध है।

डाउनलोड करें विज्ञापन

-विज्ञापन को देखने के लिए वेबसाइट के होमपेज पर मौजूद 'क्विक लिंक्स टू रिक्रूटमेंट' लिंक पर क्लिक करें।

-लिंक खुलने वाले वेबपेज पर 'क्विक लिंक्स टू रिक्रूटमेंट्स' शीर्षक के नीचे दिए गए 'रिक्रूटमेंट ऑफ असिस्टेंट लीगल एडवाइजर थ्रू क्लैट-2017 ऑफ एलएलएम' लिंक पर क्लिक करें। विज्ञापन डाउनलोड हो जाएगा।

अहम तिथियां :

-ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तिथि : 05 मई 2017 (संभावित)

-ऑनलाइन आवेदन की लास्ट डेट : 25 मई 2017 (संभावित)

-अधिक जानकारी के लिए यहां फोन : 0135-2793541 करें।

-रिक्रूटमेंट से संबंधित जानकारी के लिए इस लिंक https://www.ongcindia.com/wps/wcm/connect/ongcindia/home/career/recruitment+notices/main+recruitment+of+assistant+legal+advisorthrough+clat+-+2017+of+llm पर क्लिक करें।

priyankajoshi

priyankajoshi

इन्होंने पत्रकारीय जीवन की शुरुआत नई दिल्ली में एनडीटीवी से की। इसके अलावा हिंदुस्तान लखनऊ में भी इटर्नशिप किया। वर्तमान में वेब पोर्टल न्यूज़ ट्रैक में दो साल से उप संपादक के पद पर कार्यरत है।

Next Story