×

सीसीएसयू: ओपन मेरिट के आवेदन की डेट बढ़ी, 12 से 17 अगस्त तक होंगे एडमिशन

By
Published on: 10 Aug 2017 10:41 AM IST
सीसीएसयू: ओपन मेरिट के आवेदन की डेट बढ़ी, 12 से 17 अगस्त तक होंगे एडमिशन
X
चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय: Ph.D में 30 अगस्त से करें ऑनलाइन आवेदन

मेरठ: चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय ने ओपन मेरिट से होने वाले आवेदन की डेट को बढ़ा दिया है। बुधवार को भारी संख्या में छात्र पहुंचे थे। इसलिए विवि ने डेट बढ़ाने का फैसला लिया है।

कॉलेजों में लगी भीड़

-पहली ओपन मेरिट में एडमिशन के लिए हजारों छात्रों ने आवेदन किया है। कॉलेजों में भारी संख्या में छात्रों की भीड़ लगी रही।

-डिग्री कॉलेजों में ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट में एडमिशन के लिए ओपन मेरिट के आवेदन मांग गए थे।

-छात्रों ने कॉलेजों में पहुंचकर बीए, बीकॉम व बीएससी में एडमिशन के लिए आवेदन किए हैं।

-वहीं पीजी में एमए, एमएससी और एमकॉम में एडमिशन के लिए आवेदन किया है।

-छात्र गुरूवार को भी आवेदन कर सकते हैं। छात्र विवि वेबसाइट से आवेदन फॉर्म डाउनलोड करके संबधित कॉलेज में शाम चार बजे तक जमा करा सकते हैं।

-पहली ओपन मेरिट के एडमिशन 12 से 17 अगस्त तक किए जाएंगे।



Next Story