×

UP के आठ शहरों में मुक्त विवि की बीएड परीक्षा 26 को

प्रो. यादव ने बताया कि बीएड प्रवेश परीक्षा में 5799 अभ्यर्थी तथा बीएड विशिष्ट में 2020 अभ्यर्थी शामिल हो रहे हैं। सम्पूर्ण प्रदेश में परीक्षा आयोजित करने के लिये प्रेक्षकों एवं उड़ाका दलों की टीम गठित की गयी है।

Shivakant Shukla
Published on: 25 May 2019 7:13 PM IST
UP के आठ शहरों में मुक्त विवि की बीएड परीक्षा 26 को
X

लखनऊ: उत्तर प्रदेश राजर्षि टण्डन मुक्त विश्वविद्यालय, प्रयागराज के सत्र 2019-20 की बीएड तथा बीएड (विशिष्ट) की प्रवेश परीक्षा 26 मई को प्रदेश के आठ शहरों में आयोजित की जायेगी। इसमें 7819 अभ्यर्थी शामिल होंगे।

ये भी पढ़ें— तेज धूप से बचने के लिए गोमती नदी में मस्ती करते बच्चे, देखें तस्वीरें

प्रवेश परीक्षा के नोडल प्रभारी प्रो. आरपीएस यादव ने शनिवार को बताया कि बीएड की प्रवेश परीक्षा प्रातः 9 से 12 बजे तक तथा बीएड विशिष्ट की प्रवेश परीक्षा दोपहर 2 से 5 बजे तक आयोजित की जायेगी। उन्होंने बताया कि यह प्रवेश परीक्षा प्रयागराज, लखनऊ, आगरा, बरेली, मेरठ, गोरखपुर, वाराणसी, कानपुर आदि शहरों में आयोजित की जायेगी।

मुक्त विश्वविद्यालय, प्रयागराज के सरस्वती परिसर एवं गंगा परिसर के अतिरिक्त वीएसएसडी कालेज कानपुर, दिग्विजय नाथ पीजी कॉलेज, गोरखपुर, बरेली कॉलेज, बरेली, आरबीएस पीजी कॉलेज, आगरा, इस्माईल पीजी कॉलेज, मेरठ, सुधाकर महिला पीजी कॉलेज, वाराणसी तथा समाज कार्य विभाग ओल्ड कैम्पस लखनऊ विवि को परीक्षा केन्द्र बनाया गया है।

ये भी पढ़ें— मिशन- 2019 फतह करने पर कल गुजरात BJP मोदी-शाह का करेगी स्वागत

प्रो. यादव ने बताया कि बीएड प्रवेश परीक्षा में 5799 अभ्यर्थी तथा बीएड विशिष्ट में 2020 अभ्यर्थी शामिल हो रहे हैं। सम्पूर्ण प्रदेश में परीक्षा आयोजित करने के लिये प्रेक्षकों एवं उड़ाका दलों की टीम गठित की गयी है।



Shivakant Shukla

Shivakant Shukla

Next Story