TRENDING TAGS :
10वीं पास के लिए मौका, 3202 पदों पर वैकेंसी, ऐसे करें आवेदन
हिन्दुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) में कई पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किए हैं। इच्छुक कैंडिडेट्स जल्द से जल्द आवेदन करें।
नई दिल्ली : हिन्दुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) में कई पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किए हैं। इच्छुक कैंडिडेट्स जल्द से जल्द आवेदन करें।
पदों का विवरण: वाइस प्रिंसिपल, क्लर्क, मेल प्यून, केजी टीचर, आया, इत्यादि
कुल पदों की संख्या : 17
एज लिमिट : अलग-अलग पदों के लिए अलग-अलग निर्धारित
एजुकेशनल क्वालिफिकेशन : एमए/एमएससी, बीएड, बीए, बीसीए, 10वीं पास(अलग-अलग पदों के अनुसार निर्धारित)
लास्ट डेट : 04 मई, 2017
आवेदन फीस : 200 रुपए
यहां आवेदन भेजें :
-एचएएल(HAL) ज्ञानज्योती स्कूल, एचएएल ईस्ट एक्सटेंशन टाउनशिप, जीबीजे कॉलोनी, माराथाहल्ली पोस्ट, बंगलुरु- 560037
-अधिक जानकारी के लिए इस वेबसाइट https://www.hal-india.com/ पर जाएं।
-पदों से संबंधित विस्तृत जानकारी केलिए इस लिंक https://www.hal-india.com/Common/Uploads/Resumes/571_CareerPDF1_HAL Website matter 4th May 2017 (2).pdf पर क्लिक करें।
10वीं पास के लिए बंपर वैकेंसी, 579 पदों पर भर्तियां
इंडियन पोस्ट(Indian Post) ने उत्तराखंड सर्किल में कई पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मंगाए हैं। भर्तियों से संबंधित जानकारी इस प्रकार है :-
पद का नाम : ग्रामीण डाक सेवक
कुल पदों की संख्या : 579
एज लिमिट : 18 से 40 वर्ष निर्धारित
एजुकेशनल क्वालिफिकेशन : मान्यताप्राप्त बोर्ड से 10वीं पास उम्मीदवार आवेदन के लिए योग्य। जिन छात्रों ने एक बार में 10वीं पास किया है उन्हें वरीयता दी जाएगी।
अंतिम तारीख : 18 मई, 2017
आवेदन फीस :
-सामान्य और ओबीसी कैंडिडेट्स के लिए 100 रुपए
-सभी रिजर्व केटेगरी के लिए निःशुल्क है।
ऐसे करें आवेदन :
-इच्छुक कैंडिडेट्स ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए संबंधित वेबसाइट www.appost.in पर लॉगिन कर आवेदन की प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं।
-इसके अलावा आगे की चयन प्रक्रिया के लिए आवेदन पत्र की एक कॉपी प्रिंटआउट कर अपने पास सुरक्षित रख लें।
10वीं पास के लिए टाटा मोटर्स भर्तियां, करें आवेदन
टाटा मोटर्स ने हाल ही में नोटिफिकेशन जारी कर कई पदों पर नोटिफिकेशन जारी किए गए हैं। 10वीं पास से लेकर इंजीनियर तक के लिए टाटा मोटर्स में नौकरी उपलब्ध है। इच्छुक कैंडिडेट्स अंतिम तिथि से पहले आवेदन करें।
संस्थान का नाम: टाटा मोटर्स
पदों के नाम :
ड्राइवर, कोर फिनिशर, इलेक्ट्रिशियन, ग्रिडर, इलेक्ट्रोनिक टेस्टर, पेंटर, ऑटो मेकेनिक और अन्य
पदों की संख्या :
2545
एलिजिबिलटी :
किसी भी मान्यता प्राप्त इंस्टीट्यूट या यूनिवर्सिटी से 10वीं, आईटीआई (12th), ग्रेजुएशन, पोस्ट ग्रेजुएशन आदि करने वाले कैंडिडेट्स पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं।
एज लिमिट : 18 साल से हो ज्यादा उम्र
सेलेक्शन प्रॉसेस :
-लिखित परीक्षा
-इंटरव्यू
-स्किल टेस्ट
अहम तिथियां
हालांकि पदों पर आवेदन करने के लिए अंतिम तिथि नहीं बताई गई है, इन पदों पर कैंडिडेट्स जितनी जल्दी हो आवेदन करें।
ऑनलाइन आवेदन
-टाटा मोटर्स की ऑफिशियल वेबसाइट www.tatamotors.com पर जाकर किसी भी पोस्ट के लिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकते है।
-फॉर्म भरने से पहले नोटिफिकेशन में दी गई जानकारी को ध्यानपूर्वक से पढ़ें।
-वेबसाइट पर दिए गए रजिस्ट्रेशन पर क्लिक कर खुद को पोस्ट के लिए रजिस्टर करें।
-अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड आपके रजिस्टर्ड मोबाइल फोन नंबर पर आ जाएगा।
-रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड की मदद से वेबसाइट पर आसानी से लॉगइन करें।
-एप्लिकेशन भर उसे जमा कर दें।
-ध्यान रहे कि भरे हुए एप्लिकेशन की एक कॉपी प्रिंट अपने पास भविष्य के लिए संभालकर रख लें।
10वीं पास के लिए Heavy Water Board में वैकेंसी
हेवी वाटर बोर्ड (HWB) ने नोटिफिकेशन जारी कर कई पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मंगाए गए हैं। इन पदों से संबंधित योग्यता, वेतन और अंतिम तिथि आदि के बारे में यहां बताया जा रहा है।
संस्थान का नाम : हेवी वाटर बोर्ड (HWB)
पदों के नाम :
ड्राइवर, फायरमैन, ऑफिसर
पदों की संख्या :
हेवी वाटर बोर्ड में 61 पदों पर वैकेंसी है।
एलिजिबिलटी :
किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड या यूनिवर्सिटी से 10वीं, 12वीं या ग्रेजुएशन करने वाले आवेदक पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं।
सेलेक्शन प्रॉसेस
कैंडिडेट्स की स्किल्स और इंटरव्यू में परफॉमेंस के आधार पर . आवेदक का पहले स्क्रीन टेस्ट होगा, फिर स्किल टेस्ट और बाद में ट्रेड टेस्ट और इंटरव्यू लिया जाएगा।
एप्लिकेशन फीस :
ऑफिशियल वेबसाइट पर जांच करें.
सैलरी :
19,900 से 56,100 रुपये तक है सैलरी
अहम तारीख : 25 अप्रैल 2017
ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन
हेवी वाटर बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट https://www.hwb.gov.in पर जा कर आवेदन करें ।