×

BSNL में जॉब्स के मौके, सैलरी 62,000 रुपए से शुरू, लास्ट डेट 30 नवंबर

भारतीय संचार निगम लिमिटेड (BSNL) ने मैनेजर पदों के लिए रोजगार नोटिफिकेशन जारी कर दिए हैं। आवेदन की लास्ट डेट 30 नवंबर है। इन पदों के लिए अप्लाई करने वाले उम्मीदवार अकाउंट सर्विस और ऑर्गनाइज्ड फाइनेंस से जुड़े हों। वे रेगुलर स्तर पर SAG पद पर हों। वे NFU पद पर विद्यमान हों।

priyankajoshi
Published on: 23 Nov 2016 1:48 PM IST
BSNL में जॉब्स के मौके, सैलरी 62,000 रुपए से शुरू, लास्ट डेट 30 नवंबर
X

नई दिल्ली : भारतीय संचार निगम लिमिटेड (BSNL) ने मैनेजर पदों के लिए रोजगार नोटिफिकेशन जारी कर दिए हैं। आवेदन की लास्ट डेट 30 नवंबर है।

कुल पद : 18

पद का नाम : सीनियर जनरल मैनेजर / जनरल मैनेजर (SAG) (टेलीकॉम फाइनेंस)

एलिजिबिलटी :

इन पदों के लिए अप्लाई करने वाले उम्मीदवार अकाउंट सर्विस और ऑर्गनाइज्ड फाइनेंस से जुड़े हों।

वे रेगुलर स्तर पर SAG पद पर हों। वे NFU पद पर विद्यमान हों।

सेलेक्शन प्रॉसेस : लिखित परीक्षा और इंटरव्यू

एज लिमिट : अधिकतम 56 साल

सैलरी : 62,000 रुपए प्रतिमाह से 80,000 रुपए

ऐसे करें आवेदन : कैंडिडेट्स अपने आवेदन और संबंधित दस्तावेज नीचे दिए गए पते पर भेजें।

पता : Deputy General Manager (SEA), Bharat Sanchar Nigam Limited (BSNL), SEA Section Corporate Office, 7th Floor, Bharat Sanchar Bhawan, Janpath, New Delhi - 110001'.

अहम तिथि : 30 नवंबर 2016



priyankajoshi

priyankajoshi

इन्होंने पत्रकारीय जीवन की शुरुआत नई दिल्ली में एनडीटीवी से की। इसके अलावा हिंदुस्तान लखनऊ में भी इटर्नशिप किया। वर्तमान में वेब पोर्टल न्यूज़ ट्रैक में दो साल से उप संपादक के पद पर कार्यरत है।

Next Story