×

युवाओं को मिलेगा मौका, सेना में हवलदार की भर्ती 20-21 मई को

By
Published on: 19 May 2016 5:49 PM IST
युवाओं को मिलेगा मौका, सेना में हवलदार की भर्ती 20-21 मई को
X

बरेली : हवलदार पद पर भर्ती के लिए यूपी और उत्तराखंड के युवाओं के लिए सेना ने 20 और 21 मई को मौका दिया है। इन दोनों तिथियों में शाहजहांपुर रोड स्थित भरतौल ग्राउंड में आयोजित भर्ती रैली में शामिल होने के लिए युवाओं को भोर में दो बजे पहुंचना है।

इसके लिए ऑनलाइन आवेदन कर चुके दोनों राज्यों के युवाओं को सेना भर्ती की वेबसाइट से अपना एडमिट कार्ड निकालना होगा।

युवाओं को मिलेगा भर्ती का मौका

-हवलदार पद के लिए 20 मई को यूपी और उत्तराखंड में रहने वाले भारतीय गोरखा मूल के युवाओं को भर्ती का मौका दिया जाएगा।

-यह 21 मई को होने वाली रैली में मौका मिलेगा।

-सेना भर्ती बरेली क्षेत्रीय कार्यालय के निदेशक कर्नल राजीव दीक्षित ने बताया कि हवलदार पदों पर ये स्पेशल भर्ती अभियान है।

-इसमें शामिल होने के लिए कैंडिडेट्स निर्धारित तिथि में समय पर पहुंचें।

-रैली में दौड़ और शारीरिक परीक्षण होगा। इसमें सफल अभ्यर्थियों को मेडिकल और लिखित परीक्षा के लिए सेलेक्ट किया जाएगा।

-उन्होंने बताया कि अभ्यर्थियों को एडमिट कार्ड के साथ अपने मूल शैक्षिक प्रमाणपत्र, निवास, जाति आदि प्रमाणपत्र भी फोटोकॉपी के साथ लाना है।

-बिना एडमिट कार्ड किसी को भर्ती रैली में शामिल होने का मौका नहीं मिलेगा।



Next Story