×

UPPCL में जॉब के लिए बेहतरीन मौका, अक्टूबर की इस तिथि तक करें आवेदन

इन पदों पर योग्य अभ्यर्थियों की भर्ती प्रतियोगितात्मक परीक्ष के जरिए किया होगी। योग्य और इच्छुक कैंडिडेट्स को इन पदों के लिए ऑनलाइन के जरिए अप्लाई करना होगा। आरक्षण से संबंधित सभी लाभ केवल यूपी के मूल निवासियों को ही मिलेगा। अन्य राज्यों के उम्मीदवारों को अनारक्षित श्रेणी के माने जाएंगे।

priyankajoshi
Published on: 11 Oct 2017 11:32 AM GMT
UPPCL में जॉब के लिए बेहतरीन मौका, अक्टूबर की इस तिथि तक करें आवेदन
X

लखनऊ: उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड (UPPCL) ने अपर निजी सचिव और सहायक समीक्षा अधिकारी के कुल 80 खाली पदों पर भर्तियों के लिए आवेदन मंगाए गए हैं।

इन पदों पर योग्य अभ्यर्थियों की भर्ती प्रतियोगितात्मक परीक्षe के जरिए किया होगी। योग्य और इच्छुक कैंडिडेट्स को इन पदों के लिए ऑनलाइन के जरिए अप्लाई करना होगा। आरक्षण से संबंधित सभी लाभ केवल यूपी के मूल निवासियों को ही मिलेगा। अन्य राज्यों के उम्मीदवारों को अनारक्षित श्रेणी के माने जाएंगे।

अपर निजी सचिव, पद : 10 (अनारक्षित-08)

अपर निजी सचिव (विभागीय), पद : 04 (अनारक्षित-03)

योग्यता (उपर्युक्त दोनों पद) : मान्यता प्राप्त संस्थान या यूनिवर्सिटी से स्नातक की उपाधि हो। शॉर्टहैंड में 80 शब्द प्रित मिनट की गति एवं हिंदी एवं अंग्रेजी टाइपिंग में 40-40 शब्द प्रति मिनट की गति प्राप्त करना अनिवार्य होगा।

वेतनमान (उपर्युक्त दो पद) : 9300 से 34,800 रुपये। ग्रेड पे 4800 रुपये।

सहायक समीक्षा अधिकारी, पद : 66 (अनारक्षित-37)

योग्यता : ग्रैजुएशन की उपाधि या समकक्ष योग्यता प्राप्त हो। साथ ही कंप्यूटर पर हिंदी टाइपिंग में न्यूनतम 30 शब्द प्रति मिनट की गति अनिवार्य है।

वेतनमान : 9300 से 34,800 रुपए। ग्रेड पे 4200 रुपए।

आयु सीमा (उपर्युक्त तीन पद): 01 जुलाई 2017 को न्यूनतम 21 साल और अधिकतम 40 वर्ष।

अहम सूचना

-अगर कोई उम्मीदवार एक से अधिक पदों के लिए योग्यता रखता है, तो वह एक से अधिक पदों के लिए अलग-अलग आवेदन कर सकता हैं।

-जिन उम्मीदवारों ने विज्ञापन संख्या 02/विसेआ/2017 के तहत उपरोक्त पदों में से किसी भी पद पर आवेदन किया है, उन्हें दोबारा से इन पदों के लिए आवेदन करने की जरूरत नहीं है।

-ऐसे उम्मीदलार आवेदित पद के अतिरिक्त किसी अन्य पद पर भी अप्लाई कर सकते हैं।

अहम तिथियां

ऑनलाइन आवेदन की लास्ट डेट : 23 अक्टूबर 2017

आवेदन फीस जमा करने की अंतिम तारीख : 24 अक्टूबर 2017

लिखित परीक्षा की संभावित तिथि : नवंबर 2017

चयन प्रक्रिया (पदानुसार)

-कैंडिडेट्स का चयन लिखित परीक्षा के जरिए होगा।

-अपर निजी सचिव और अपर निजी सचिव (विभागीय) पद पर चयन लिखित परीक्षा, टाइपिंग और शॉर्टहैंड परीक्षा के आधार पर किया जाएगा।

सहायक समीक्षा अधिकारी पद के लिए उम्मीदवारों को लिखित परीक्षा और टाइपिंग परीक्षा देना होगा।

आवेदन फीस

-सभी पदों के लिए सामान्य और अन्य पिछाड़ा वर्ग (नॉन-क्रीमीलेयर) के उम्मीदवारों लिए 900 रुपए।

-एससी/एसटी वर्ग कैंडिडटेस के लिए 600 रुपए।

-दिव्यांग अभ्यर्थियों को केवल प्रोसेसिंग फीस 10 रुपए देना होगा।

-आवेदन फीस का पेमेंट ऑनलाइन या ऑफलाइन के जरिए किया जा सकता है।

-ऑनलाइन भुगतान एटीएम कम डेबिट/क्रेडिट कार्ड या नेट बैंकिंग के जरिए कर सकते है।

-ऑफलाइन पेमेंट स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की किसी भी शाखा में चालान के द्वारा किया जा सकता है।

आवेदन प्रक्रिया

-वेबसाइट लॉगइन करें।

-होमपेज के सर्विसेज सेक्शन के वेकेंसी/रिजल्ट ऑप्शन से आवेदन प्रक्रिया पूरी करें।

-अधिक जानकारी के लिए इस फोन नंबर 9455874502 पर संपर्क कर सकते है।

-ई-मेल : esc.helpdesk1416@gmail.com

-अधिक जानकारी के लिए इस वेबसाइट www.uppcl.org/en पर जाएं।

priyankajoshi

priyankajoshi

इन्होंने पत्रकारीय जीवन की शुरुआत नई दिल्ली में एनडीटीवी से की। इसके अलावा हिंदुस्तान लखनऊ में भी इटर्नशिप किया। वर्तमान में वेब पोर्टल न्यूज़ ट्रैक में दो साल से उप संपादक के पद पर कार्यरत है।

Next Story