TRENDING TAGS :
UPTET: OMR शीट पर ओवरराइटिंग-कटिंग करने पर नहीं होगा मूल्यांकन, जानें ये खास बातें
लखनऊ: उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (यूपीटीईटी) में ओएमआर शीट पर ओवरराइटिंग या कटिंग करने पर कॉपी नहीं जांची जायेगी। लिहाजा परीक्षार्थियों को ध्यान रहे कि इसको नजरअन्दाज न करे, नहीं तो इसका खामियाजा भुगतना पड़ सकता है।
बता दें कि इस पर सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी अनिल भूषण चतुर्वेदी ने बताया कि ओएमआर शीट का मूल्यांकन स्कैनर से किया जाएगा। लिहाजा ओवरराइटिंग, कटिंग या एक से अधिक गोला काला करने, किसी गोले को पूरा काला नहीं करने, गोले पर कोई अन्य निशान बनाने पर या सफेदा लगाने पर मूल्यांकन नहीं होगा।
ये भी पढ़ें— UPTET: इंतजार खत्म आ गया एडमिट कार्ड, ऐसे करें डाउनलोड, जानें अन्य महत्वपूर्ण बातें
परीक्षा के दिन हड़बड़ी के कारण कई लोग मामूली चूक कर देते हैं
गौरतलब है कि शिक्षक पात्रता परीक्षा (यूपी-टीईटी) की मॉडल कॉपी जारी नहीं होने से बड़ी संख्या में अभ्यर्थी परीक्षा में पास होने के बावजूद उनका रिजल्ट घोषित नहीं हो पाता। ऐसे में अभ्यर्थियों का कहना है कि परीक्षा के दिन हड़बड़ी के कारण कई लोग मामूली चूक कर देते हैं। जिसके कारण उनका परिणाम जारी नहीं होता। हालांकि परीक्षा कराने वालों की मानें तो यह नीतिगत निर्णय है जो सरकार को लेना है। बताते चलें कि केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (सीटीईटी) की परीक्षा में मॉडल कॉपी जारी करता है ताकि अभ्यर्थियों को पता रहे की कहां क्या सूचना भरनी है।
ये भी पढ़ें— UPTET 2018: 44 हजार से अधिक आवेदन निरस्त, इतने अभ्यर्थी ही दे सकेंगे परीक्षा
यूपीटीईटी की महत्वपूर्ण जानकारी
18 नवंबर को 10 से 12.30 बजे तक प्राथमिक और 2.30 से 5 बजे तक उच्च प्राथमिक स्तर की परीक्षा होगी। परीक्षा के बाद 20 नवंबर को दोपहर में वेबसाइट पर उत्तरमाला जारी होगी। उत्तरमाला पर 23 नवंबर शाम छह बजे तक आपत्ति ली जाएगी। उत्तरमाला अपडेट करते हुए 30 नवंबर को दोबारा वेबसाइट पर जारी किया जायेगा।
ये भी पढ़ें— बीटीसी परीक्षा के बाद अब 18 नवंबर को होगी यूपीटीईटी परीक्षा