×

UP: पैकफेड में 110 पोस्ट पर वैकेंसी, जल्द ही भर्तियां होंगी शुरू

By
Published on: 11 May 2016 11:54 PM IST
UP: पैकफेड में 110 पोस्ट पर वैकेंसी, जल्द ही भर्तियां होंगी शुरू
X

लखनऊ : उत्तर प्रदेश विधायन एवं निर्माण सहकारी संघ लिमिटेड (पैकफेड) 110 पदों पर सीधी भर्ती की छूट दे दी है। सहकारिता विभाग ने इन पदों पर सीधी भर्ती के लिए शासनादेश भी जारी कर दिया है।

किस पद पर है कितनी वेकैंसी?

-110 पदों में सहायक अभियंता के 21 पद, 17 लेखाकार और चतुर्थ श्रेणी के 72 पद पर वेकैंसी है।

-बता दें, कार्मिक विभाग ने पैकफेड में 15 मार्च 2012 से सीधी भर्तियों पर रोक लगा दी थी।

राज्य सरकार पर नहीं पड़ेगा आर्थिक भार

-सीधी भर्ती के लिए सहकारिता विभाग ने संयुक्त सचिव धीरेंद्र प्रताप सिंह ने जारी शासनादेश में कुछ बाते स्पष्ट कही गई है।

-इसमें कहा गया है कि संस्था अपने आर्थिक संसाधनों के बलबूते पर ये भर्तियां करेगी।

-इन पदों पर भर्ती का राज्य सरकार पर कोई आर्थिक भार नहीं पड़ेगा।

-जल्द ही इन पदों पर भर्तियां शुरू हो जाएंगी।



Next Story