×

PACCFED में चौकीदार के लिए 72 पदों पर निकली भर्तियां, आवेदन 25 मई तक

By
Published on: 16 May 2016 6:59 PM IST
PACCFED में चौकीदार के लिए 72 पदों पर निकली भर्तियां, आवेदन 25 मई तक
X

लखनऊ : उत्तर प्रदेश विधायन एवं निर्माण सहकारी संघ लि. (पैकफेड) में चौकीदार के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। यह पद स्थायी हैं, इन्हें प्रोबेशन के बाद स्थायीमान लिया जाएगा।

चौकादार/सहयोगी पद : 72 (अनारक्षित 38)

योग्यता : 5वीं की परीक्षा में पास हो और साइकिल चलाने में कुशलता हो।

आयु सीमा : 1 जनवरी 2016 को न्यूनतम 18 साल और अधिकतम 40 साल।

सैलरी : 5200 से 20000 रुपए, ग्रेड पे 1800 रुपए।

आवेदन शुल्क

-सामान्य और अनारक्षित वर्ग के कैंडिडेट्स के लिए 100 रुपए।

-उत्तर प्रदेश के मूल निवासी एससी और एसटी वर्ग के आवेदकों को 50 रुपए शुल्क देना होगा।

-शुल्क का भुगतान ‘उत्तर प्रदेश विधायन एवं निर्माण सहकारी संघ लि. लखनऊ’ के पक्ष में देय इंडियन पोस्टल ऑर्डर (आईपीओ) से करना होगा।

-आईपीओ लखनऊ में देय होना चाहिए।

आवेदन प्रक्रिया

-वेबसाइट (https://paccfed.org) के होमपेज पर जाएं। फिर सूचना शीर्षक के तहत दिए गए ‘चतुर्थ श्रेणी के रिक्त पदों पर भर्ती’ ऑप्शन पर क्लिक करें। ऐसा करने पर एक पीडीएफ फाइल डाउनलोड होगी।

-इस फाइल में पदों से संबंधित विज्ञापन और आवेदन फॉर्म का प्रारूप होगा।

-अब आवेदन फॉर्म के प्रारूप का प्रिंटआउट निकालें। फिर प्रारूप के अनुसार टाइप करके ए4 पेपर आवेदन फॉर्म पर आवेदन फॉर्म तैयार करें।

-इसके बाद फॉर्म मेंमांगी गई जनकारियों को दर्ज करें। फॉर्म में तय स्थान पर अपनी फोटो चिपकाएं और उसे सेल्फ अटेस्टेड करें।

-अब फॉर्म के जरूरी प्रमाणपत्रों की फोटोकॉपी (किसी गजेटेड ऑफिसर से अटेस्ट कराएं) और अपना पता लिखे एक लिफाफे के साथ तय पते पर भेजें। -लिफाफे का आकार 10 सेंटीमीटर X23 सेंटीमीटर होना चाहिए। इस पर 25 रुपए की डाक टिकट भी चिपकाएं।

लास्ट डेट : डाक से आवेदन फॉर्म 25 मई 2016 तक स्वीकार किए जाएंगे।

आवेदन भेजने का पता

प्रबंध निदेशक, उत्तर प्रदेश विधयन एवं निर्माण सहकारी संघ लिमिटेड (पैकफेड), जी 4/5 बी, सेक्टर-4 गोमती नगर विस्तार योजना, लखनऊ।



Next Story