×

Medical course: नीट क्रैक करने में हो रही मुश्किल, पैरामेडिकल है बेस्ट ऑप्शन, सैलरी भी मिलती है लाखों में

Paramedical course: नीट क्रैक करने में यदि मुश्किलों का सामना कर रहे हैं या मानक स्कोर तक नहीं पहुंच पर रहे हैं तो पैरामेडिकल की पढ़ाई कर बढ़िया रास्ता चुन सकते हैं

Garima Shukla
Published on: 11 Dec 2024 9:40 AM IST (Updated on: 11 Dec 2024 9:45 AM IST)
Medical course: नीट क्रैक करने में हो रही मुश्किल, पैरामेडिकल है बेस्ट ऑप्शन, सैलरी भी मिलती है लाखों में
X

Paramedical course in medical : Neet क्रैक करना एक बड़ा मुश्किल कदम होता है.कई कैंडिडेट्स काफ़ी समय मेहनत करने के बाद भी neet जैसी राष्ट्रीय स्तर की परीक्षा नहीं निकाल पाते हैं. यदि कैंडिडेट्स एमबीबीएस, बीडीएस या अन्य मेडिकल कोर्सेस में पढ़ाई करने का सपना पूरा नहीं कर पर रहे हैं तो ऐसे में पैरामेडिकल कोर्स का बेस्ट ऑप्शन हो सकता है. इसमें सैलरी अच्छी होने के साथ करियर को नई दिशा भी दे सकते हैं.

इन करियर को दे सकते हैं नई उड़ान

पैरामेडिकल मेडिसिन सेक्टर में कैंडिडेट्स कई ग्रूमिंग सेक्टर में करियर बना सकते हैं. इस क्षेत्र में पढ़ाई करके जिन क्षेत्र में बेहतर विकल्प मिल सकते हैं उसमें डेंटल असिस्टेंट, फिजियोथेरपिस्ट, ऑक्यूपेशनल थेरपिस्ट, एंबुलेंस अटेंडेंट, रेडियोलॉजी असिस्टेंट, नर्सिंग केयर असिस्टेंट जैसे फील्ड़ में करियर शुरू कर अपने करियर को नई उड़ान दे सकते हैं.

12 से 15 लाख तक मिलती है सैलरी

पैरामेडिक्स क्षेत्र में वेतन की बात करें तो इसमें शुरुवाती दौर से ही बेहतर सैलरी मिलने लगती है . वार्षिक वेतन के तौर पर 5 से 6 लाख से शुरुवात हो सकती है जो की कुछ समय बाद बेहतर कार्य अनुभव के साथ वार्षिके 15 लाख रुपये तक पहुँच सकती है .

ये हैं पैरमेडिकल के विभिन्न कोर्स

पैरामेडिकल में कई तरह के कोर्स होते हैं इनकी विस्तृत जानकारी ले सकते हैं

डिग्री पैरामेडिकल कोर्स

डिग्री पैरामेडिकल के लिए 2 से 4 वर्ष तक का समय लगता है. बेहतर संस्थान से पढ़ाई पूरी करने के बाद अच्छे पैकेज पर नौकरी ऑफर होती है.

डिप्लोमा पैरामेडिकल कोर्स

पैरामेडिक डिप्लोमा कोर्स 1 से 2 वर्ष की ड्यूरेशन के हिसाब से डिजाइन किए जाते हैं.इन्हे पूरा करने के बाद कैंडिडेट्स करियर की शुरुवात बेहतर पैकेज के साथ कर सकते है

सर्टिफिकेट पैरामेडिकल कोर्स

वैसे तो सर्टिफिकेट पैरामेडिकल कोर्स भी 1 से 2 साल में पूरे हो सकते हैं. लेकिन कुछ कोर्स ऐसे भी हैं जिन्हें 6 महीने में पूरा किया जा सकता है

ये हैं पैरामेडिकल प्रोफेशनल के कार्य

परमामेडिकल से संबंधित प्रोफेशनल डॉक्टर की पेशे की तरह ही कार्य करते हैं उन्हें कब कैसे और क्या कार्यप्रणाली अपनानी है इसकी पूर्ण जानकारी होती है

पैरामेडिक्स डॉक्टर और मेडिकल की टीम के अन्य सदस्यों के साथ मिलकर पेशेंट के लिये कार्य करते हैं.पैरामेडिकल स्टाफ मरीजों के लिये स्पेशल केयर ट्रीटमेंट का कार्य करते हैं. ये प्रोफेशनल पेशेंट के लिए ऑपरेशन थिएटर व मेडिकल लैब से संबंधित कार्य देखते हैं



Garima Shukla

Garima Shukla

Content Writer

Next Story