×

HRD मिनिस्टर ने की अपील, पटना यूनिवर्सिटी भी होगा कैशलेस

नोटबंदी के बाद जिस तरीके से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूरे देश को कैशलेस सिस्टम की ओर बढ़ाने की अपील कर रहे है, उसका असर अब पटना यूनिवर्सिटी में भी देखने को मिल रहा है। रिपोर्ट्स के अनुसार, अब पटना यूनिवर्सिटी में कैशलेस सिस्टम लागू होगा ताकि स्टूडेंट्स ऑनलाइन पेमेंट कर सकें।

priyankajoshi
Published on: 3 Dec 2016 1:42 PM GMT
HRD मिनिस्टर ने की अपील, पटना यूनिवर्सिटी भी होगा कैशलेस
X

पटना : नोटबंदी के बाद जिस तरीके से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूरे देश को कैशलेस सिस्टम की ओर बढ़ाने की अपील कर रहे है, उसका असर अब पटना यूनिवर्सिटी में भी देखने को मिल रहा है।

रिपोर्ट्स के अनुसार, अब पटना यूनिवर्सिटी में कैशलेस सिस्टम लागू होगा ताकि स्टूडेंट्स ऑनलाइन पेमेंट कर सकें।

कैशलेस सिस्टम होगा शुरू

-केंद्रीय मानव संसाधन मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने यूनिवर्सिटी के साथ वीडियों कॉन्फ्रेंसिंग में अपील की थी कि इंस्टिट्यूट्स में कैशलेस सिस्टम अपनाया जाएं।

-जिससे इसका असर पटना यूनिवर्सिटी में प्रणाली विकसित करने के प्रयास शुरू कर दिए हैं।

-आगामी शैक्षणिक वर्ष से छात्रों को दाखिले के लिए फॉर्म पैसे से नहीं बल्कि इलेक्ट्रॉनिक्स स्वाइप मशीन से पेमेंट करके प्राप्त कर सकेंगे।

-पटना यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार के सिंहा ने कहा कि पहले हर तरह के पैसे का लेनदेन नोट के माध्यम से होता था।

-लेकिन अब उसकी जगह कैशलेस सिस्टम लागू करने की तैयारी चल रही है।

priyankajoshi

priyankajoshi

इन्होंने पत्रकारीय जीवन की शुरुआत नई दिल्ली में एनडीटीवी से की। इसके अलावा हिंदुस्तान लखनऊ में भी इटर्नशिप किया। वर्तमान में वेब पोर्टल न्यूज़ ट्रैक में दो साल से उप संपादक के पद पर कार्यरत है।

Next Story