×

PM INTERNSHIP 2024: पीएम इंटर्नशिप की शुरुवात होगी 2 अक्टूबर से, जानें कौन कर सकेगा आवेदन

PM Internship Scheme 2024: pm internship स्कीम की शुरुवात अक्टूबर से शुरू हो रही है जो भी अभ्यर्थी इसके योग्य पात्र हैं

Garima Shukla
Written By Garima Shukla
Published on: 5 Oct 2024 2:18 PM IST (Updated on: 5 Oct 2024 2:19 PM IST)
PM INTERNSHIP 2024: पीएम इंटर्नशिप की शुरुवात होगी 2 अक्टूबर से, जानें कौन कर सकेगा आवेदन
X

Government internship scheme 2024: भारत सरकार द्वारा 3 अक्टूबर को प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना की शुरुवात की गयी है. इस योजना के अंतर्गत वित्त वर्ष 2024-25 अगले 5 वर्षो में इस योजना के अंतर्गत 1 करोड़ रूपए की इंटर्नशिप प्रदान करने की योजना बनायीं गयी है । कॉरपोरेट मामलों का मंत्रालय MCA जल्द ही पीएम इंटर्नशिप योजना 2024 के लिए रेजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया प्रारम्भ करेगा।

देश की श्रेष्ठ 500 कम्पनी में शुरू होगी स्कीम

सरकार की प्राथमिकता देश के जो भी युवा ग्रेजुएट्स हैं उन्हें देश की श्रेष्ठ 500 कंपनियों से संयुक्त तौर पर जोड़ने की कवायद शुरू की जाएगी जो भी कैंडिडेटइट्स इस स्कीम के लिए इच्छुक हैं वे pminternship.mca.gov.in से पंजीकरण कर सकते हैं

जरूरी योग्यता

इस स्कीम के लिए कुछ जरुरी योग्यता निर्धारित की गयी है जो इस अनुसार है पीएम इंटर्नशिप योजना 2024 के लिए रजिस्ट्रेशन 12 अक्टूबर से शुरू होकर 25 अक्टूबर तक संचालित रहेगा । इस स्कीम में आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों के पास आईटीआई से प्रमाण पत्र होना चाहिए, किसी पॉलिटेक्निक संस्थान से डिप्लोमा या बीए, बीबीए जैसे कार्यक्रमो के डिप्लोमाधारी इसके लिए आवेदन कर सकते हैं

कितना मिलेगा वजीफा

पीएम इंटर्नशिप योजना 2024 के अंतर्गत इंटर्नशिप सम्यसीमा पूरे 12 महीने तक संचालित रहेगी. इस इंटर्नशिप के तहत 5000 रूपए का स्टेइपेंड भी कैंडिडेट्स को दिया जाएगा. तक 161 निजी क्षेत्र की कंपनियों ने सरकार की पीएम इंटर्नशिप योजना के लिए साइन अप किया है,

Garima Shukla

Garima Shukla

Content Writer

Next Story