×

Government Scholarship 2024:पीएम उच्चतर शिक्षा प्रोत्साहन स्कॉलरशिप के लिए करें आवेदन, जाने क्या है योग्यता और कौन कर सकता apply

PM scholarship 2024: ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन के लिए मेधावी छात्रों हेतु पीएम स्कॉलरशिप योजना की शुरुवात की गयी है कैंडिडेट्स अधिकृत वेबसाइट से अधिक जानकारी कर सकते हैं

Garima Shukla
Published on: 10 Dec 2024 10:17 AM IST (Updated on: 10 Dec 2024 10:17 AM IST)
Government Scholarship 2024:पीएम उच्चतर शिक्षा प्रोत्साहन स्कॉलरशिप के लिए करें आवेदन, जाने क्या है योग्यता और कौन कर सकता apply
X

Government scholarship:केंद्र सरकार द्वारा पीएम उच्चतर शिक्षा प्रोत्साहन स्कॉलरशिप की घोषणा की गयी है. इस योजना के अंतर्गत अभ्यर्थी को उच्च स्तर की पढ़ाई करने वाले मेधावी स्टूडेंटस के लिए आर्थिक धनराशि की सहायता प्रदान की जाएगी . यह छात्रवृति 12वीं में मिले मार्क्स के आधार पर प्रदान की जाएगी.निर्देशानुसार प्रत्येक वर्ष करीब 82000 अभ्यर्थी को इस योजना के अंतर्गत सम्मिलित किया गया है

इन छात्रों को मिलेगी छात्रवृति

ये स्कॉलरशिप मेडिकल और इंजीनियरिंग जैसे प्रोफेशनल कोर्स कर रहे स्टूडेंट को दी जाएगी. इससे संबंधित यदि अधिक जानकारी चाहते हैं तोअभ्यर्थी अधिकृत वेबसाइट https://scholarships.gov.in/ पर विजिट कर सकते हैं

योग्यता

इस स्कॉलरशिप का लाभ लेने के लिए अभ्यर्थी के 12वीं कक्षा में 80 फीसदी से अधिक अंक होने अनिवार्य हैं . कैंडिडेट्स ग्रेजुएशन/पीजी के रेगुलर कोर्स में प्रवेश लेना जरूरी है

केंद्र या After सरकार की ओर से प्रदान की जाने वाली किसी अन्य सरकारी स्कॉलरशिप का लाभ अभ्यर्थी के पास ना हो

जिस अभ्यर्थी की फैमिली की सालाना आय 4.5 लाख सालाना से कम होगी उसे ये स्कालरशिप मिलेगी .

कितनी मिलेगी राशि

पीएम उच्चतर शिक्षा प्रोत्साहन स्कॉलरशिप के अन्यर्गत सनातक छात्रों को पहले तीन वर्ष तक वार्षिक तौर पर 12000 रुपये मिलेंगे. जबकि पोस्ट ग्रेजुएशन कर रहे छात्रों को वार्षिकीय 20 हजार रुपये की छात्रवृति दी जाएगी .जो भी अभ्यर्थी वोकेशनल कोर्स कर रहे हैं, और वह कोर्स पांच साल का इंटीग्रेटेड प्रोग्राम है तो उन्हें चौथे और पांचवें साल में 20 हजार रुपये की धनराशि छात्रवृति के तौर पर मिलेंगे . बीई और बीटेक जैसे टेक्निकल कोर्स करने वालों को सनातक स्तर तक 12000 रुपये और फिर बाद वाले वर्षों में 20 हजार रुपये वार्षिकीय राशि मिलेगी. इसके अतिरिक्त अन्य नियम वाले निर्देश भी हैं जिनकी जानकारी सक्षम अभ्यर्थी website से अवश्य लें.




Garima Shukla

Garima Shukla

Content Writer

Next Story