×

UP Education: माध्यमिक एवं प्राथमिक विद्यालयों में 38 हजार पदों पर होगी शिक्षकों भर्ती, जल्द जारी होगी अधिसूचना

UP Education: उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन बोर्ड द्वारा प्राथमिक और माध्यमिक विद्यालय में जल्द ही शिक्षक भर्ती हो सकती. है

Garima Shukla
Published on: 18 Jan 2025 9:14 AM IST
UP Education: माध्यमिक एवं प्राथमिक विद्यालयों में 38 हजार पदों पर होगी शिक्षकों  भर्ती, जल्द जारी होगी अधिसूचना
X

UP education: उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग परिषदीय, माध्यमिक व उच्च शिक्षा विभाग द्वारा सूचना प्रकाशित की गयी है जिसके अंतर्गत विज्ञप्ति जारी की गयी है कि प्रदेश के अशासकीय सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों में शिक्षकों के रिक्त पड़े 38 हजार पदों पर भर्ती की अधिसूचना जल्द ही प्रकाशित होने जा रही है। फिलहाल प्राइमरी विद्यालयों में शिक्षक के लगभग 3500 पद सम्मिलित किए गए हैं।

मार्च या अप्रैल में जारी होगी भर्ती अधिसूचना

उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग द्वारा जारी सूचना अनुसार अशासकीय महाविद्यालय में मार्च या अप्रैल में इन पदों पर जल्द ही विज्ञप्ति जारी हो सकती है।नई शिक्षक भर्ती के लिए उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग परिषदीय, माध्यमिक व उच्च शिक्षा की बैठक भी हो चुकी है.

माध्यमिक शिक्षा विभाग द्वारा अशासकीय सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों में सहायक अध्यापक (टीजीटी), प्रवक्ता (पीजीटी) एवं इससे संबद्ध प्राथमिक विद्यालयों में शिक्षकों के कुल 38 हजार पद रिक्त हैं। इनमें टीजीटी एवं पीजीटी के तकरीबन 34500 पद इस अधिसूचना में वर्णित हैं।

असिस्टेंट प्रोफेसर के 1000 पद भी रिक्त

आयोग द्वारा प्रकाशित जानकारी के अनुसार निदेशकों की बैठक बुलाकर तैयारियों पर अंतिम मोहर लगानी बाकि है. मार्च के अंत या अप्रैल की शुरुआत में विज्ञप्ति जारी हो जाएगी. अशासकीय महाविद्यालयों की बात करें तो वहां असिस्टेंट प्रोफेसर के 1000 पद रिक्त हो चुके हैं।इसके अतिरिक्त, आयोग द्वारा फरवरी में ही प्रस्तावित असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती परीक्षा की तैयारी में लग गया है। अशासकीय महाविद्यालयों में असिस्टेंट प्रोफेसर के 1017 पदों पर भर्ती की अधिसूचना प्रकाशित की जाएगी । अप्रैल में अशासकीय माध्यमिक विद्यालयों में टीजीटी-पीजीटी के 4163 पदों हेतु लिखित परीक्षा सम्पन्न करेगा.



Garima Shukla

Garima Shukla

Content Writer

Next Story