TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

पंजाब बोर्ड RESULT 2017: 10वीं का परिणाम जारी, रोपड़ की श्रुति ने किया टॉप

पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड ने 10वीं परीक्षा का रिजल्ट घोषित कर दिया है। इस बार प्रदेश भर में रोपड़ की श्रुति अव्वल रही। बोर्ड ने 12वीं के परीक्षा परिणाम की ही तरह 10वीं की भी अकै़डमिक और स्पोर्ट्स कैटेगरी में अलग-अलग मेरिट लिस्ट जारी की है। छात्र बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट www.pseb.ac.in पर 23 मई को रिजल्ट देख सकते हैं।

priyankajoshi
Published on: 22 May 2017 4:26 PM IST
पंजाब बोर्ड RESULT 2017: 10वीं का परिणाम जारी, रोपड़ की श्रुति ने किया टॉप
X

चंडीगढ़ : पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड ने 10वीं परीक्षा का रिजल्ट घोषित कर दिया है। इस बार प्रदेश भर में रोपड़ की श्रुति अव्वल रही। बोर्ड ने 12वीं के परीक्षा परिणाम की ही तरह 10वीं की भी अकै़डमिक और स्पोर्ट्स कैटेगरी में अलग-अलग मेरिट लिस्ट जारी की है। छात्र बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट www.pseb.ac.in पर 23 मई को रिजल्ट देख सकते हैं।

इन छात्रों ने किया टॉप

-अकादमिक कैटेगरी में डीएवी सीनियर सेकेंडरी स्कूल रूपनगर की श्रुति ने पहला स्थान प्राप्त किया।

-उसने 98.77 फीसद अंक हासिल किए।

-साई पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल लुधियाना के अमित यादव दूसरे स्थान पर रहे।

-अमित ने 98.62 फीसदी अंक प्राप्त किए।

-इसी स्कूल की सिमी ने तीसरा स्थान हासिल किया।

-सिमी ने 98.31 फीसदी अंक प्राप्त किए।

टॉप 3 छात्रों को मिलेगा ईनाम

पंजाब में 63.97 प्रतिशत लड़कियां उत्तीर्ण रही हैं। जबकि लड़के 52.35 फीसदी पास है। उन्होंने बताया कि अकादमिक विंग में डीएवी पब्लिक सीनियर सैकेंडरी स्कूल रूपनगर की छात्रा श्रुति वोहरा ने 98.77 प्रतिशत अंक हासिल करके समूचे पंजाब में प्रथम स्थान हासिल किया है। पंजाब सरकार की ओर से शुरू की गई योजना के तहत बोर्ड द्वारा पंजाब में प्रथम आई छात्रा को एक लाख रुपए, द्वितीय स्थान हासिल करने वाले छात्र को 75 हजार तथा तृतीय स्थान पर आई छात्रा को 50 हजार रुपये ईनाम के रूप में दिए जाएंगे।

आगे की स्लाइड्स में जानें स्पोर्टस विंग के नतीजे...

स्पोर्टस विंग के परिणाम

-स्पोर्टस विंग के नतीजों के अनुसार बीसीएम सीनियर सेकेंडरी स्कूल जमालपुर कालोनी लुधियाना का अमनदीप वर्मा 99.08 प्रतिशत अंक हासिल करके पंजाब में पहला स्थान हासिल किया।

-इसी स्कूल की छात्रा ज्योति पंवार ने 98.62 प्रतिशत अंक प्राप्त कर पंजाब में दूसरा स्थान पर रही।

- वहीं तीसरे स्थान पर प्लेवेज सीनियर सेकेंडरी स्कूल लाहौरी गेट पटियाला की छात्रा नैंनसी 98.31 प्रतिशत अंकों के साथ पंजाब में रही है।

-अकादमिक विंग के साथ-साथ बोर्ड द्वारा स्पोर्टस विंग के विद्यार्थियों को भी सम्मानित किया जाएगा।

ओवर ऑल रिजल्ट 57.50 पर्सेंट रहा

-10वीं कक्षा के वार्षिक नतीजे में पहले 3 में से 2 स्थानों पर लड़कियों और एक स्थान पर लड़कों का कब्जा रहा है।

-पंजाब में इस साल 10वीं परीक्षा का ओवर ऑल रिजल्ट 57.50 प्रतिशत रहा है।

-पिछले साल की तरह इस बार भी 113 स्टूडेट्स की मैरिट लिस्ट के साथ लुधियाना जिला पंजाब में सबसे अग्रणी रहा है।

-बोर्ड की ओर से 80 पर्सेंट मार्क्स से ज्यादा स्टूडेंट्स के लिए मेरिट लिस्ट तैयार की गई। जिसमें कुल 37, 963 छात्रों ने जगह बनाई है।

एक लाख से अधिक छात्र हुए पास

पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड के चेयरमैन बलवीर सिंह ढोल ने सोमवार (22 मई) को मीडिया से बातचीत में बताया कि इस साल कुल 3,30,437 छात्रों ने परीक्षा में भाग लिया था। जिनमें से 1,90,001 छात्र उत्तीर्ण हुए हैं। इस साल 45,734 छात्र फेल हुए हैं। जबकि 94,271 स्टूडेंट्स की अलग-्लग विषयों में कंपार्टमेंट आई है। इसके अलावा कई वजहों से 431 छात्रों का परीक्षा परिणाम रोका गया है।

priyankajoshi

priyankajoshi

इन्होंने पत्रकारीय जीवन की शुरुआत नई दिल्ली में एनडीटीवी से की। इसके अलावा हिंदुस्तान लखनऊ में भी इटर्नशिप किया। वर्तमान में वेब पोर्टल न्यूज़ ट्रैक में दो साल से उप संपादक के पद पर कार्यरत है।

Next Story