TRENDING TAGS :
वायरोलॉजिस्ट का करिअर अपनाएं
पूरी दुनिया कोरोना वायरस से लड़ रही है। आने वाले समय में इस प्रकार के कई वायरस आएंगे। इस कारण वायरोलॉजिस्ट की मांग समय के साथ-साथ बढ़ती जाएगी। वैसे भी एक वायरोलॉजिस्ट बहुत महत्वपूर्ण रोल होता है, करियर विकल्प की तलाश करने वाले के लिए ये अच्छा विकल्प है।
नई दिल्ली: पूरी दुनिया कोरोना वायरस से लड़ रही है। आने वाले समय में इस प्रकार के कई वायरस आएंगे। इस कारण वायरोलॉजिस्ट की मांग समय के साथ-साथ बढ़ती जाएगी। वैसे भी एक वायरोलॉजिस्ट बहुत महत्वपूर्ण रोल होता है, करियर विकल्प की तलाश करने वाले के लिए ये अच्छा विकल्प है।
वायरोलॉजिस्ट : ये एक साइंस की ब्रांच है, जिसके तहत वायरस के स्ट्रक्चर, फंक्शन और इससे फैलने वाली संक्रामक बीमारियों का अध्ययन किया जाता है। इसे वायरोलॉजी या विषाणु विज्ञान कहा जाता है। इसमें काम करने वाले प्रोफेशनल्स को वायरोलॉजिस्ट कहते हैं। एक वायरोलॉजिस्ट का काम मॉलिक्युलर लेवल पर वायरस की प्रक्रियाओं का अध्ययन करना होता है। एक वायरोलॉजिस्ट का करियर चुनौतियों से भरपूर होता है और वो लैब में काम करते हैं।
यह पढ़ें...लॉकडाउन के बाद कैसे चलेंगी ट्रेनें! रेलवे की ये है बड़ी तैयारी
ये लोग बन सकते हैं वायरोलॉजिस्ट : लाइफ साइंस या बायोकेमिस्ट्री बैकग्राउंड वाले वायरोलॉजिस्ट बन सकते हैं। आप कोर्सवर्क, लैब स्टडी और रिसर्च में पीजी कर सकते हैं। इसमें आप 12 महीने या उससे ज्यादा के प्रोग्राम कर सकते हैं। इतना ही नहीं इसमें पीएचडी करके रिसर्च स्पेशलिस्ट बन सकते हैं। इसके ज्यादातर प्रोग्राम मॉलिक्युलर बायॉलजी से संबंधित होते हैं। 10वीं और 12वीं में बायोलॉजी की पढा़ई करने वाले इस क्षेत्र में अपना करियर बना सकते हैं।
मिलती है अच्छी सैलरी : वायरोलॉजी के क्षेत्र में आप अच्छी सैलरी वाली नौकरी कर सकते हैं। इस क्षेत्र में आपको 10 लाख रुपये से लेकर 40 लाख रुपये तक का सालाना पैकेज मिल सकता है। अनुभव प्राप्त होने पर आप और भी अधिक कमा सकते हैं। एक वायरोलॉजिस्ट बनकर आप पब्लिक और प्राइवेट दोनों सेक्टरों में काम करते सकते हैं। आप अस्पतालों, डायग्नोस्टिक सेंटरों, फार्मासूटिकल कंपनियों, अनुसंधान संगठनों, सरकारी एजेंसियों, खाद्य उद्योगों, कृषि आदि में काम करके अच्छा करियर बन सकते हैं। फार्मास्युटिकल्स कंपनियों के रिसर्च ऐंड डेवलपमेंट विभाग में काम कर सकते हैं। भारत के साथ-साथ दुनिया में भी इसके बहुत अवसर हैं।
यह पढ़ें...कर्नाटक में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 848 हुई, अब तक 31 की मौत
इस संस्थानों से करें कोर्स : भारत में पोस्ट ग्रेजुएशन करने के लिए आप देश के टॉप कॉलेजों जैसे सावित्रीबाई फुले पुणे यूनिवर्सिटी, मणिपाल यूनिवर्सिटी, अमिटी यूनिवर्सिटी, श्री वेंकटेश्वर यूनिवर्सिटी में प्रवेश ले सकते हैं। वहीं आप विदेशों की टॉप कॉलेज से भी पढ़ाई कर सकते हैं।