×

QS Asia Rankings 2023: क्यूएस रैंकिंग जारी, 200 की सूची में शामिल हुए 19 भारतीय संस्थान

QS Asia Rankings 2023: इसके मुताबिक भारत के शीर्ष 19 संस्थानों को 200 की सूची में शामिल हुए है। इस लिस्ट में सबसे आगे इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी बॉम्बे रहा जिसे 40 वां स्थान प्राप्त हुआ है।

Durgesh Sharma
Written By Durgesh Sharma
Published on: 9 Nov 2022 2:22 PM GMT
QS Asia Rankings 2023 list out 19 Indian institutes included in list
X

QS Asia Rankings 2023 list out 19 Indian institutes included in list (Social Media) 

QS Asia Rankings 2023: इंटरनेशनल रैंकिंग एजेंसी ने क्यूएस एशिया यूनिवर्सिटी रैंकिंग (QS Asia University Ranking 2023) जारी कर दिया है। भारत के शीर्ष 19 संस्थान 200 की सूची में शामिल हुए है। इस लिस्ट में सबसे आगे इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी बॉम्बे रहा जिसे 40 वां स्थान प्राप्त हुआ है और 46वें स्थान पर आईआईटी दिल्ली ने जगह बनाई है।

इस बार सूची की सबसे खास बात यह है कि हर साल के मुकाबले इस बार सबसे अधिक संख्या में भारतीय विश्वविद्यालय शामिल हुए हैं। आपको बता दें कि क्यूएस रैंकिंग 2023 एकेडमिक्स, इंटरनेशनल स्टूडेंट के परसेंटेज आदि मानको के आधार पर प्रिपेयर किया जाता है।

लिस्ट में शामिल हुए ये संस्थान

देश के कुल 19 संस्थानों ने टॉप 200 यूनिवर्सिटी की लिस्ट (QS Asia University Ranking 2023) में जगह बनाई है। जिनकी सूची नीचें दी गई हैं।

संस्थान रैंक

IIT बॉम्बे - 40

IIT दिल्ली - 46

IISc बैंगलोर - 52

IIT मद्रास - 53

IIT खड़गपुर - 61

IIT कानपुर - 66

दिल्ली यूनिवर्सिटी - 85

IIT रुड़की - 114

जेएनयू - 119

IIT गुवाहाटी - 124

VIT वेल्लोर - 173

कलकत्ता यूनिवर्सिटी - 181

जादवपुर यूनिवर्सिटी - 182

अन्ना यूनिवर्सिटी - 185

चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी - 185

IIT इंदौर - 185

बिट्स पिलानी - 188

जामिया मिलिया इस्लामिया - 188

एमिटी यूनिवर्सिटी नोएडा - 200

शीर्ष पर काबिज है चीन की यूनिवर्सिटी

QS University Ranking 2023 में चीन की पीकिंग यूनिवर्सिटी ने टॉप किया है। शीर्ष 10 एशियन यूनिवर्सिटी में नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ सिंगापुर 2 रैंक पर है वहीं सिंगुआ यूनिवर्सिटी, बिजिंगको रैंक 3, यूनिवर्सिटी ऑफ हॉन्ग-कॉन्ग को रैंक 4, नानयांग टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी, सिंगापुर को रैंक 5, फुडन यूनिवर्सिटी, चीन रैंक 6, झेजियांग यूनिवर्सिटी, चीन को रैंक 6, कोरिया एडवांस्ड इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी को रैंक 8, यूनिवर्सिटी मलाया (यूएम), कुआलालंपुर को रैंक 9 और शंघाई जिओ टोंग यूनिवर्सिटी को रैंक 10 मिला है।

Durgesh Sharma

Durgesh Sharma

Next Story