×

रेलवे ग्रुप 'C' ALP व टेक्नीशियन भर्ती परीक्षा: Answer Key जारी, ऐसे करें चेक

Shivakant Shukla
Published on: 14 Sept 2018 9:50 AM IST
रेलवे ग्रुप C ALP व टेक्नीशियन भर्ती परीक्षा: Answer Key जारी, ऐसे करें चेक
X

लखनऊ: बीते दिनों हुए रेलवे ग्रुप सी असिस्टेंट लोको पायलट (ALP) व टेक्नीशियन भर्ती परीक्षा की उत्तरकुंजिका (Answer Keys)आज सुबह 9 बजे जारी हो गई। अभ्यर्थी अपनी आपत्ति 18 सितंबर रात 11.55 बजे तक दर्ज करा सकते हैं।

बता दें कि आपत्ति दर्ज करने के बाद उसमें सुधार नहीं किया जा सकेगा। प्रश्न पत्र में सही उत्तर पर हरे रंग का निशान लगा होगा। प्रश्न के दाहिने तरफ परीक्षा में आपके द्वारा चुना हुआ विकल्प होगा।

बताते चलें कि यह परीक्षा 9, 10, 13, 14, 17, 20, 21, 29, 30 और 31 अगस्त को आयोजित ​कराया गया था। इसमें करीब 64,037 पदों के लिए 47 लाख से अधिक अभ्यर्थियों ने हिस्सा लिया था।

ऐसे चेक करें आंसर

सबसे पहले अपने आरआरबी की वेबसाइट पर जाएं। होमपेज पर दिए गए Objection Tracker for CBT First against Cen 01/2018 Alp & Technicians-Click here to raise objection on the question or options के लिंक पर क्लिक करें। फिर अपना यूजर आईडी व जन्मतिथि डालें।



Shivakant Shukla

Shivakant Shukla

Next Story