×

रेलवे ने रायपुर डिविजन में ग्रुप डी के 413 पदों पर मांगे आवेदन

Shivakant Shukla
Published on: 30 Aug 2018 7:30 AM GMT
रेलवे ने रायपुर डिविजन में ग्रुप डी के 413 पदों पर मांगे आवेदन
X

लखनऊ: साउथ ईस्ट सेंट्रल रेलवे ने रायपुर डिविजन के लिए स्टेनोग्राफर, कारपेंटर, इलेक्ट्रीशियन, कमप्यूटर ऑपरेटर व अन्य पदों के लिए इच्छुक व योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे गए हैं।

खबरों के अनुसार ये भर्तियां अपरेंटिस के तहत होंगी। आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। ग्रुप डी में होने वाली यह भर्ती 413 पदों के लिए है जिसके लिए आवेदन की आखिरी तारीक 9 सितंबर है।

बता दें कि चयनित उम्मीदवारों नियुक्ति रायुपर डिवीजन में होगी। रेलवे भर्ती बोर्ड ग्रुप सी (RRB Group C) के पदों पर भर्ती आयोजित करा रहा है। ग्रुप सी की भर्ती परीक्षा के बाद ग्रुप डी की भर्ती परीक्षा होगी। इस भर्ती के लिए रेलवे की ओर से अगले महीने सितंबर में एडमिट कार्ड जारी किए जा सकते हैं। गौरतलब है कि ग्रुप डी की भर्ती परीक्षा- 17 सितंबर से शुरू हो सकती है।

कुल पद- 413

योग्यता- उम्मीदवारों का 10वीं पास होना अनिवार्य है। उम्मीदवार के पास ITI का प्रमाणपत्र भी होना चाहिए।

उम्र सीमा- जिन उम्मीदवारों का जन्म 16-8-1994 से 16-8-2003 के बीच हुआ है, वे इन पदों पर आवेदन कर सकते हैं।

आवेदन की आखिरी तारीख - 9 सितंबर

Shivakant Shukla

Shivakant Shukla

Next Story