×

Rajasthan Board Exam: 6 मार्च से शुरू होंगी परीक्षा, CCTV से होगी कैमरों की नजर

CCTV EXAM 2025: CCTV के द्वारा राजस्थान बोर्ड परीक्षा की निगरानी होंगी जिसके माध्यम से बोर्ड परीक्षा की बैठक की जाएगी

Garima Shukla
Published on: 6 Feb 2025 1:52 PM IST (Updated on: 6 Feb 2025 2:05 PM IST)
Rajasthan Board Exam: 6 मार्च से शुरू होंगी परीक्षा, CCTV से होगी कैमरों की नजर
X

Rajasthan board exam: राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की सेकंडरी व सीनियर सेकंडरी परीक्षा की शुरुवात 6 मार्च से हो जाएंगीI बोर्ड परीक्षा की तैयारियों को लेकर बुधवार को सभागार में राज्य के विभिन्न जिलों से जिला शिक्षा अधिकारियों की बैठक संचालित की गई।

20 लाख से ज्यादा परीक्षार्थी होंगे शामिल

बोर्ड के अध्यक्ष द्वारा विचार व्यक्त किया गया है कि माध्यमिक शिक्षा बोर्ड परीक्षा में करीब 19 लाख 98 हजार 509 परीक्षार्थियों को सम्मिलित किया गया है। परीक्षा की पवित्रता और गोपनीयता को सर्वोपरि जिला परीक्षा संचालन समितियों को इसकी संपूर्ण जिम्मेदारी निभाने के सख्त निर्देश दिए गए हैंI परीक्षा केंद्रों पर प्रश्नपत्रों की सुरक्षा और गोपनीयता सुनिश्चित करने के लिए सख्त प्रयास किये जाएंगे। राज्य के सभी संवेदनशील एवं अति संवेदनशील परीक्षा केंद्रों पर प्रश्न-पत्र एवं उनके वितरण और परीक्षा संचालन तक की गतिविधियों की सीसीटीवी और वीडियोग्राफी से निगरानी की जाएगी। बोर्ड का केंद्रीय नियंत्रण कक्ष 1 मार्च से 5 अप्रैल तक 24 घंटे कार्यरत रहेगा। परीक्षा से संबंधित किसी भी सहायता के लिए कंट्रोल रूम के दूरभाष नंबर 0145-2632866, 2632867, 2632868 पर संपर्क किया जा सकता है।

बोर्ड परीक्षा की प्राथमिकता होंगी सुनिश्चित

कैलाशचंद्र शर्मा द्वारा बताया गया है कि परीक्षा का निष्पक्ष, गोपनीय और पारदर्शी आयोजन सुनिश्चित करना बोर्ड की प्राथमिकता है। सुरक्षा की दृष्टि से पुख्ता इंतजाम बोर्ड की तरफ से किए जाएंगे।बैठक में परीक्षा संचालन की जिम्मेदारी स्वच्छ छवि वाले कार्मिकों को देने के निर्देश दिए गए हैं। समन्वय केंद्राध्यक्ष, अतिरिक्त केंद्राध्यक्ष और माइक्रो ऑब्जर्वर जैसी महत्वपूर्ण जिम्मेदारियों के लिए योग्य अधिकारियों की नियुक्ति की जाएगी। इसके साथ ही परीक्षा केंद्रों पर स्वच्छ पेयजल, रोशनी और दिव्यांग परीक्षार्थियों के लिए समुचित सुविधाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं।



Garima Shukla

Garima Shukla

Content Writer

Next Story