×

RGPV Bhopal Admissions 2022: राजीव गांधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में कई कोर्सेस के आवेदन शुरू, ये है लास्ट डेट

RGPV Bhopal Admissions 2022: इच्छुक आवेदक राजीव गांधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, भोपाल के Undergraduate और Postgraduate के 19 कोर्सेज के लिए अप्लाई कर सकते हैं। विशेष जानकारी rgpv.ac.in पर मिल जाएगी।

aman
Written By aman
Published on: 17 Jun 2022 10:17 AM GMT
rajiv gandhi proudyogiki vishwavidyalaya admissions 2022 registration begins for pg and ug courses
X

RGPV Bhopal Admissions 2022 (File Photo)

Rajiv Gandhi Proudyogiki Vishwavidyalaya Admissions 2022 : राजीव गांधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, भोपाल (Rajiv Gandhi Proudyogiki Vishwavidyalaya Bhopal) में अलग-अलग अंडर ग्रेजुएट (UG) और पोस्ट ग्रेजुएट कोर्सेज (Post Graduate Courses) में दाखिले के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया (Registration Process) शुरू हो गई है।

अतः वो उम्मीदवार जो मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल स्थित इस कॉलेज के विभिन्न कोर्स (Rajiv Gandhi Proudyogiki Vishwavidyalaya UG & PG Courses Admissions 2022) के लिए आवेदन (RGPV Admissions 2022) करना चाहते हों, वो संस्थान की आधिकारिक वेबसाइट (Official Website) पर जाकर फॉर्म भर सकते हैं। कैंडिडेट्स को बता दें कि राजीव गांधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट rgpv.ac.in है। आप यहां से संबंधित जानकारी हासिल कर सकते हैं और आवेदन भी कर सकते हैं।

ये है आवेदन की अंतिम तारीख :

आवेदकों को बता दें कि, आप राजीव गांधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, भोपाल (Rajiv Gandhi Proudyogiki Vishwavidyalaya RGPV Admissions 2022) के अंडर ग्रेजुएट (Undergraduate) और पोस्ट ग्रेजुएट (Postgraduate) के कुल 19 कोर्स के लिए अप्लाई कर सकते हैं। आवेदन की अंतिम तारीख 30 जून 2022 है। यहां ये भी बता दें, कि किसी भी कोर्स में विलंब शुल्क (Late Fee) के साथ आवेदन का विकल्प नहीं दिया गया है। अतः इच्छुक उम्मीदवार अंतिम तारीख के पहले फॉर्म भर लें।

किस कोर्स में कर सकते हैं आवेदन?

आरजीपीवी एडमिशन 2022 (RGPV Admission 2022) के अंतर्गत उम्मीदवार इन कोर्सेज के लिए आवेदन कर सकते हैं। ये हैं बी आर्क (B.Arch), बीटेक (B.Tech), बी फार्मा (B Pharma), बी फार्मा पीसीआई (B Pharma PCI), बीई (BE), बीई पीटीडीसी फर्स्ट (BE PTDC First), एम आर्क एमई, एम फार्मा (M Pharma), एम फार्मा पीसीआई (M Pharma PCI), एमटेक (M.Tech), एम टेक पार्ट टाइम (M.Tech Part Time), एमबीए (MBA), एमबीए इंटीग्रेडेट (MBA Integrated), एमसीए (MCA)।

इन कोर्स में भी कर सकते हैं अप्लाई

इसके अतिरिक्त, एमसीए ड्यूल डिग्री (MCA dual degree) और फार्मा डी के फर्स्ट सेमेस्टर (First Semester Of Pharma D) के लिए आवेदन किया जा सकता है। साथ ही, डिप्लोमा कोर्स (Diploma Course) के पहले से छठवें सेमेस्टर तक के लिए फॉर्म भर सकते हैं।

aman

aman

Content Writer

अमन कुमार - बिहार से हूं। दिल्ली में पत्रकारिता की पढ़ाई और आकशवाणी से शुरू हुआ सफर जारी है। राजनीति, अर्थव्यवस्था और कोर्ट की ख़बरों में बेहद रुचि। दिल्ली के रास्ते लखनऊ में कदम आज भी बढ़ रहे। बिहार, यूपी, दिल्ली, हरियाणा सहित कई राज्यों के लिए डेस्क का अनुभव। प्रिंट, रेडियो, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया चारों प्लेटफॉर्म पर काम। फिल्म और फीचर लेखन के साथ फोटोग्राफी का शौक।

Next Story