TRENDING TAGS :
RBI में 161 अफसरों के लिए भर्तियां, 23 मई तक करें अप्लाई
रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने ग्रेड 'बी' ऑफिसर्स के पद पर 161 भर्तियां निकाली है। ग्रेड 'बी' ऑफिसर (डीआर)-(जनरल) के पद पर 145, ग्रेड 'बी' ऑफिसर (डीआर) - डीईपीआर के पद पर 12 और ग्रेड 'बी' (डीआर) - डीएसआईएम- 04 पदों पर वैकेंसी निकाली गई हैं। इच्छुक कैंडिडेट्स 23 मई, 2017 तक आवेदन कर सकते हैं।
नई दिल्ली: रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने ग्रेड 'बी' ऑफिसर्स के पद पर 161 भर्तियां निकाली है। ग्रेड 'बी' ऑफिसर (डीआर)-(जनरल) के पद पर 145, ग्रेड 'बी' ऑफिसर (डीआर) - डीईपीआर के पद पर 12 और ग्रेड 'बी' (डीआर) - डीएसआईएम- 04 पदों पर वैकेंसी निकाली गई हैं। इच्छुक कैंडिडेट्स 23 मई, 2017 तक आवेदन कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें... 10वीं पास के लिए मौका, 3202 पदों पर वैकेंसी, ऐसे करें आवेदन
एजुकेशन क्वालिफिकेशन :
ग्रेड 'बी' ऑफिसर (डीआर) - (जनरल) :
-ग्रेजुएशन, 10वीं, 12वीं की परीक्षा में कम से कम 60 पर्सेंट मार्क्स हो।
-एससी/एसटी/पीडब्ल्यूडी कैटेगरी के कैंडिडेट्स को अंकों में 10 प्रतिशत की छूट मिलेगी।
ये भी पढ़ें... ग्रेजुेट्स के लिए सरकारी नौकरी पाने का मौका, मई तक करें आवेदन
ग्रेड 'बी' ऑफिसर (डीआर) - डीईपीआर : अस पद के लिए कम से कम 55 प्रतिशत अंकों के साथ इकोनॉमिक्स/इकोनॉमेट्रिक्स/क्वांटिटेटिव इकोनॉमिक्स/मैथेमेटिकल इकोनॉमिक्स/इंटीग्रेटिड इकोनॉमिक्स कोर्स/फाइनेंस में मास्टर डिग्री होनी चाहिए।
ग्रेड 'बी' (डीआर) - डीएसआईएम : कम से कम 55 फीसदी अंकों के साथ मास्टर डिग्री और स्टैटिस्टिकल में एक साल का पीजी डिप्लोमा किया हो।
चयन प्रक्रिया जानने के लिए आगे की स्लाइड्स में जाएं...
एज लिमिट :
-आयु की न्यूनतम सीमा 21 वर्ष और अधिकतम 30 वर्षबोनी चाहिए।
-आयु की गणना 01-05-2017 से की जाएगी। उम्मीदवार का जन्म 02-05-1987 से पहले और 01-05-1996 के बाद न हुआ हो।
-M.Phil और Ph.D आवेदकों के लिए आयु सीमा क्रमश: 32 और 34 साल निर्धारित की गई है।
ये भी पढ़ें... 10वीं और 12वीं के लिए मौका, 217 पदों पर भर्तियां, 31 मई कर करें अप्लाई
आवेदन फीस :
-जनरल/ओबीसी कैंडिडेट्स के लिए आवेदन शुल्क 850 रुपए निर्धारित किया गया है।
-जबकि एससी/एसटी/पीडब्ल्यूडी कैटेगरी के उम्मीदवारों को 100 रुपए का भुगतान करना होगा।
ये भी पढ़ें... SSC में 2221 पदों पर वैकेंसी, ग्रेजुएट्स के लिए मौका, 15 मई तक करें अप्लाई
सेलेक्शन प्रॉसेस :
उम्मीदवारों का चयन फेज 1 ऑनलाइन परीक्षा, फेज-2 ऑनलाइन परीक्षा और इंटरव्यू में परफॉर्मेंस के आधार पर चयन होगा।