×

खुशखबरी: SSC में ग्रेड 'सी' और 'डी' के लिए जल्द आ रही भर्ती, पढ़ें डिटेल

Shivakant Shukla
Published on: 17 Sept 2018 2:39 PM IST
खुशखबरी: SSC में ग्रेड सी और डी के लिए जल्द आ रही भर्ती, पढ़ें डिटेल
X

लखनऊ: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) आशुलिपिक ग्रेड 'सी' एंड 'डी' पद के लिए अधिसूचना जारी कर आवेदन मांगे हैं। इच्छुक व पात्र उम्मीदवार 22 अक्टूबर 2018 से पहले निर्धारित प्रारूप के माध्यम से पद पर आवेदन कर सकते हैं। आयोग इस भर्ती के लिए कंप्यूटर आधारित परीक्षा करायेगा। हालांकि अभी पदों की संख्या निश्चित नहीं हो पाई है।

ऑनलाइन आवेदन 29 सितंबर से 22 अक्टूबर 2018

परीक्षा की तिथि: घोषित किया जाना है

शैक्षिक योग्यता: अभ्यर्थियों को 12वीं (एचएससी के साथ मैट्रिकुलेशन) या किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड या विश्वविद्यालय से समकक्ष होना चाहिए।

आयु सीमा: 01 अगस्त 2018 ​को 18- 27 वर्ष की होनी चाहिए। (ओबीसी+3 साल,एससी/एसटी+5साल) ते छूट प्रदान की जायेगी।

चयन प्रक्रिया: स्टेनोग्राफी में लिखित परीक्षा और कौशल परीक्षण के आधार पर होगा। इसके साथ ही टाइपिंग स्पीड भी अच्छी होनी चाहिए।

ये है परीक्षा पैटर्न

पेपर [2 घंटे (10.00 बजे से अपराह्न 12.00 बजे) (या) 02.00 अपराह्न से 04.00 बजे तक]

तार्किक प्रश्न (50)

सामान्य जागरूकता (50)

अंग्रेजी भाषा और समझ (100)

भाग III को छोड़कर प्रश्न अंग्रेजी और हिंदी दोनों में दिए जाएंगे।

प्रत्येक गलत उत्तर के लिए ऋणात्मक अंक 0.25 अंक

लिखित परीक्षा की उत्तर कुंजी के संबंध में प्रतिनिधित्व की जांच की जाएगी और इस संबंध में आयोग का निर्णय अंतिम होगा।

योग्य उम्मीदवार https://ssconline.nic.in पर आधिकारिक साइट पर जाकर निर्धारित प्रारूप के माध्यम से पद पर आवेदन कर सकते हैं।

आवेदन शुल्क: रुपये। 100 / - (रुपये केवल एक सौ)



Shivakant Shukla

Shivakant Shukla

Next Story